मोदी नें यूथ फार इक्वलिटी समर्थित SC वेल्लार के आरक्षण छोड़ने की मांग स्वीकारी
तमिलनाडु : वेल्लार समुदाय नें YFE के साथ आरक्षण छोंड़ने के लिए मदुरै में किया था आंदोलन, पीएम नें कहा जल्द पूरी होगी मांग
मदुरै (तमिलनाडु) : पीएम मोदी नें तमिलनाडु के SC में आने वाले वेल्लार समुदाय की आरक्षण छोड़ने की मांग को जल्द पूरा करने का वादा किया है |
वेल्लार नें आरक्षण लेने नहीं, छोड़ने के लिए किया था आंदोलन :
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तमिलनाडु में अनुसूचित जाति में आने वाला देवेंद्र कुला वेल्लार आरक्षण को छोड़ने के लिए आंदोलन कर चुका है | यह आंदोलन क्षेत्रीय पार्टी ” तमिल पुठिया तमिलागम ” व जातिगत आरक्षण विरोधी यूथ फार इक्वलिटी (YFE) के बैनर तले मदुरै में हुआ था | जिसमें 3 से 4 लाख की बड़ी भारी संख्या में हर वर्ग के लोगों नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनकी एक ही मांग थी कि ” हमें आरक्षण नहीं चाहिए ” |
आपको बता दें कि वेल्लार समुदाय तमिलनाडु के दक्षिण, मध्य व पश्चिम में ज्यादा संख्या में रहता है और इनकी आबादी करीब 60 लाख है जोकि पिछले कई महीनों से अपने आप को अनुसूचित जाति यानी SC कटेगरी से बाहर आकर आरक्षण छोड़ने के लिए बड़ा आंदोलन कर रहा है | यहां तक कि वेल्लार समुदाय पिछले दिसंबर में राजधानी दिल्ली में भी आंदोलन कर चुका है और अब यह समुदाय यूथ फार इक्वलिटी के साथ देशव्यापी बनाने की लड़ाई लड़ेगा |
हमें गलत तरीके से SC बनाया गया : आंदोलन नेता, कृष्णास्वामी
आंदोलन खड़ा करने वाली पार्टी ” तमिल पुठिया तमिलागम ” नेता नें फलाना दिखाना की टीम से बात करते हुए कहा कि ” हमें गलत तरीके से SC कटेगरी में डाल दिया गया और हमें लगता है कि हमनें अपना मान-सम्मान खो दिया क्योंकि इसके कारण हमारे साथ गलत व्यवहार होता है | हमें 1 या 2 % आरक्षण मिल जाएगा लेकिन हमारी बांकी 90% आबादी का क्या होगा ?
इसके आगे उन्होंने कहा कि ” हम आरक्षण से सभी क्षेत्रों में विकास नहीं कर सकते | और हमें जल्द से जल्द SC कटेगरी से निकाला जाए क्योंकि हमें आरक्षण नहीं सम्मान चाहिए | ”
सामाजिक समरसता के लिए सामाजिक न्याय किया जाएगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी नें तमिलनाडु के वेल्लार समुदाय को सम्बोधन में कहा कि ” यह वेल्लार समुदाय से जुड़ा मुद्दा है और हम इस समुदाय के साथ न्याय व अवसर दोनों को सुनिश्चित कर रहे हैं | हम समुदाय की मांग पर पूरी तरह से सम्वेदनशील हैं | ”
इसी में आगे पीएम नें कहा कि ” आप लोग ये जानकर खुश होंगे कि इस मांग में महत्वपूर्ण रूप से काम आगे बढ़ा है, सामाजिक समरसता के लिए समाजिक न्याय होकर रहेगा, और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं | ”