राजस्थानी रण

सचिन पायलट की माँग- ‘तबलीगी जमात पे हो ऐसी कार्रवाई कि देश में बनें उदाहरण’

जयपुर (Raj) : सचिन पायलट नें तबलीगी जमात के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की माँग की है।

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तबलीगी जमात को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। ये बयान उन्होंने आजतक से एक इंटरव्यू के दौरान दिया।

जाँच का विषय तबलीगी जमात कार्यक्रम :

उन्होंने एंकर रोहित सरदाना के तबलीगी जमात के कारण कोरोना मरीजों में अचानक वृद्धि के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “जांच का विषय है कि इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ तो किसकी इजाजत से हुआ ? किसी की जानकारी में था या नहीं, जिन्होंने किया उन पर तो कार्रवाई हो।जिन्होंने इसको करने दिया उनकी भी जांच हो। कैसे इतने सारे लोग इकट्ठे हुए फिर वह सारे लोग सामने नहीं आ रहे।”

तबलीगी जमात घटनाक्रम बहुत गैरजिम्मेदाराना था :

पायलट नें साफ कहा कि “स्वभाविक रूप से इतना बड़ा जो मरीजों में इजाफा हुआ है वो एक घटनाक्रम की वजह से हुआ है। जो हुआ वह बहुत गैर जिम्मेदाराना था। जो व्यक्ति जिम्मेदार है उस पर तो सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

देशहित के ख़िलाफ़ कार्य पर उदाहरण योग्य कार्रवाई :

पायल नें तबलीगी जमात पर देश में संकट पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “कोई भी व्यक्ति देशहित के खिलाफ कर रहा है, इतने बड़े संकट में देश को डाल रहा है। तो उनको तो हमें उदाहरण बनाना चाहिए कि आप ऐसा करेंगे तो सख्त कार्रवाई करेंगे।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

इससे सम्बंधित

One Comment

  1. तब्लिकी जमात पे सक्त कार्यवाही क्रणेका मौका गवा रही है केंद्र सरकार कणून मे भगोदे वकील का दाखल किया नोटीस का जवाब एक बार ठीक था जब न्यायालय ने ऑर्डर दि गए होते तो अग्ले नोटीस सरकार को देनी थी ये केस अभिभी पोलिस के हाथ में पुरी तरह नाही ऐशा प्रतीत हो राहा हैं सीबीआय राष्ट्रीय सुरक्षा सल्लागार के बाव जुद साद गर्फतर नाही हो रहा जाणून व्यवस्था मिलिटरी को दे देणी चाहिए दिल्ली यूपी उत्तर भारत के सभी राज्य की एक बार आरपार खदेड कर बाहर फेखो देश के गद्दार केंद्र सरकार इंकी बात मानकर गल ती कर राहा हैं इत्ने नोटीस का जवाब देक्र र साद मस्त मजेमे कोरोना टेस्ट करवा रहा है कोरोना से मुक्ति पाकर खुद को बेकासुर समज कर सरकार की धाज्जिय्या उडा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button