चल चित्र

भगवान सत्यनारायण पर लव स्टोरी फिल्म बनाने से लोगों में आक्रोश, MP में विरोध शुरू

पुणे: भगवान श्री सत्यनारायण के नाम पर बनाई जा रही लव स्टोरी फिल्म, ‘सत्यनारायण की कथा’ का टीज़र और पोस्टर रिलीज होते ही मध्यप्रदेश राज्य में विरोध शुरू हो गया है।

फ़िल्म को लेकर पुजारी संघ, ब्राह्मण समाज, विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ शिवसेना, बजरंग दल सहित कई संगठन एक सुर में विरोध कर रहे हैं।

भगवान श्री सत्यनारायण के नाम पर लव स्टोरी फिल्म

फिल्मी दुनिया लगातार ही सनातन धर्म और संस्कृति के साथ छेड़छाड़ और बदनाम करने के लिये चर्चित रहती है। जिसमें हमेशा से हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती रही हैं।

मामला 24 जून का है जब खबरों से ज्ञात हुआ कि फिल्‍म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस करने वाले हैं, जबकि मराठी फिल्मों का बड़ा नाम समीर विद्वांस फिल्म के निर्देशक होगें। हमें लगी जानकारी के अनुसार ‘सत्यनारायण की कथा’ एक लव स्टोरी फिल्म हैं। जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में रह सकते हैं।

टाइटल बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के सागर जिले में फिल्म टाइटल को बदलने को लेकर संघ संरक्षक पं. डॉ रामकुमार खम्परिया ने कहा कि एक मुस्लिम फिल्म निर्देशक सत्यनारायण कथाष्टाइटल नाम से एक लव स्टोरी फिल्म बना रहा है। जिसके अभी तक जो संक्षिप्त दृश्य सामने आए हैं वो हमारी सहनशीलता से बाहर हैं हम अपने आराध्य भगवान का इस प्रकार अपमान होते नहीं देख सकते हैं।

Protest Against movie
ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन

इस प्रकार की फिल्में प्रदर्शन होने से रोकना पड़ेगा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी का कहना है कि सनातन धर्म के ऊपर कोई भी दृश्य दिखाने या प्रसारित करने से पहले हमारे धर्माचार्यों संतो से विचार विमर्श करना चाहिये भगवान नारायण या कोई भी कथा पात्र लव स्टोरी के पात्र नहीं हो सकते हैं।

वहीं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं. अजय दुबे का कहना है कि क्या हम हिन्दू बहुसंख्यक होने का कर्ज धर्म का अपमान सहकर चुकाएंगे नही अब ऐसा नहीं होगा पुरजोर विरोध जताएंगे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button