चल चित्र

‘मधुबन में राधिका नाचे’ को लेकर सनी लियोनी व अन्य कलाकारों के खिलाफ UP पुलिस में शिकायत

अयोध्या: अभिनेत्री सनी लियोनी के मधुबन वाले डांस वीडियो पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में पुलिस शिकायत की गई है।

सनी लियोनी को फीचर किया गया वीडियो एलबम मधुबन पिछले दिनों रिलीज हुआ तो इसपर हिंदू भावनाओं का आहत करने का आरोप लगा।

वहीं इसी को लेकर अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) नामक संगठन ने सनी लियोनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को दी शिकायत में RPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि अभी हाल ही में रिलीज हुए एक विडियो जिसमें “मधुबन में राधिका नाचे” के बोल पर पूर्णतयः अश्लील एवं अभद्र नृत्य करते हुए सनी लियोनी और अन्य लोगों द्वारा हिन्दू जनमानस की आस्था को ठेस पहुंचाने का कुत्सित कार्य किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि कलाकरों के इस कार्य से समूचे हिन्दू जनमानस में रोष व्याप्त है। संगठन प्रमुख ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है।

Police Compliant

MP सरकार की चेतावनी के बाद गीत के बोल बदलने की घोषणा

वहीं इस विवादित गाने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कलाकरों को 3 दिन के भीतर गाने को हटाने अन्यथा कार्रवाई का सामने करने की चेतावनी जारी की थी।

नया गाना अगले 3 दिनों में

वहीं चेतावनी के उपरांत गाने को जारी करने वाले प्लेटफार्म सारेगामा ने गाने के बोल को बदलने की घोषणा कर दी। प्लेटफार्म ने एक आधिकारिक बयान में बताया, “हाल की प्रतिक्रिया के आलोक में और अपने साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम गीत और गीत मधुबन का नाम बदल देंगे। नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा।”

इस कारण हुआ विवाद

बता दें कि सारेगामा म्यूजिक ने बुधवार को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती द्वारा गाए गए गाने मधुबन में राधिका नाचे के लिए म्यूजिक वीडियो जारी किया। यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा था। हालांकि भगवान कृष्ण और राधा के बीच प्रेम के विषय पर गीत होने और वीडियो में कामुक नृत्य के चलते दर्शकों ने इसे “हिंदू भावनाओं को आहत करने” वाला करार दिया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button