स्वीडन दंगों पर कपिल मिश्रा बोले- ‘मैंने रास्ता खुलवाया क्या, तो स्वीडन क्यों जलाया’
स्टॉकहोम (स्वीडेन): स्वीडेन में भीड़ द्वारा शहर जलाने को लेकर पूर्व मंत्री का बयान चर्चा बन गया है।
स्वीडन हिंसा को लेकर अब भारत में भी चर्चा शुरू हो गई है क्योंकि जब दिल्ली में हिंसा हुई थी तो विपक्षी दलों के कई नेताओं व पत्रकारों ने कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा के हजारों समर्थक पूछ रहे हैं कि स्वीडन क्यों जल गया वहां तो कोई कपिल मिश्रा नहीं था।
उधर कपिल ने खुद ट्वीट कर स्वीडन हिंसा पर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि “स्वीडन में CAA आया क्या, स्वीडन में NRC आया क्या, स्वीडन में राम मंदिर बनाया क्या, स्वीडन में कपिल मिश्रा ने रास्ता खुलवाया क्या, तो स्वीडन क्यों जलाया ?”
आगे कपिल ने कहा कि “हर शहर जलाने का बहाना चाहिए, वहां भी कोई कपिल मिश्रा ढूंढकर ठीकरा फोड़ दो। मैंने कोई भाषण नहीं दिया, इन्होंने तो स्वीडन भी जला दिया।”
स्वीडन में CAA आया क्या?
स्वीडन में NRC आया क्या?
स्वीडन में राम मंदिर बनाया क्या?
स्वीडन में कपिल मिश्रा ने रास्ता खुलवाया क्या?
तो स्वीडन क्यों जलाया ?
हर शहर जलाने का बहाना चाहिए
वहां भी कोई कपिल मिश्रा ढूंढकर ठीकरा फोड़ दो #ArrestKapil4SwedenRiots
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 29, 2020
कुरान जलाने से फैली हिंसा:
स्वीडन में कुरान की प्रति जलाने को लेकर हुए विरोध में करीब तीन सौ से अधिक लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि देश के दक्षिणी शहर मालमो में इस हिंसा में करीब 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
बताया गया है कि इस घटना में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए। घटनास्थल पर कुरान की प्रति जलाने और उसके विरोध के लिए 300 से ज्यादा लोग के जमा हो गए और फिर बाद में यह हिंसा का रूप ले लिया।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’