दुराचार

हाथरस: ‘नकली भाभी’ की डॉक्टरी पर खतरा, मेडिकल कॉलेज ने जारी किया नोटिस

जबलपुर (MP): हाथरस कांड में नकली भाभी वाली डॉक्टर पर कार्रवाई की तैयारी है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर के नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को हाथरस के विरोध में हिस्सा लेने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में एक महिला डॉक्टर को हाथरस मामले के विरोध में भाग लेने के लिए शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने कहा “सरकारी मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमारी बंसल ने 4 से 6 अक्टूबर तक तीन दिनों की छुट्टी ली थी और 19 वर्षीय दलित पीड़ित के परिवार से मिलने के लिए हाथरस गई थीं। उसने किसी भी विरोध में भाग लेने से इनकार किया। मेडिकल कॉलेज के डीन पीके कासार ने कहा कि राजकुमारी बंसल ने छुट्टी लेने के उद्देश्य के बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचित नहीं किया।”

आगे कहा “हमें मीडिया रिपोर्टों से पता चला कि राजकुमारी बंसल ने हाथरस में एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। सेवा नियमों के अनुसार, वह किसी भी विरोध में भाग नहीं ले सकती क्योंकि वह एक सरकारी अधिकारी है। उसे नोटिस दिया गया है और एक सप्ताह के भीतर उसका जवाब मांगा गया है। आगे की कार्रवाई उसके जवाब के अधीन होगी।” 

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राजकुमारी बंसल ने कहा, “सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद, मैं दो दिनों तक ठीक से नहीं सो पाई। मैंने परिवार को सांत्वना देने और पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट देखने के लिए हाथरस जाने का फैसला किया। मैं परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर दो दिन वहां रही।”

आगे कहा “मेरे प्रवास के दौरान, भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण परिवार से मिलने आए। कुछ लोगों और मीडिया के लोगों ने मेरे वीडियो शूट किए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और कुछ लोगों ने मुझे माओवादी भी कहा है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ निंदनीय और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। “

उसने आगे कहा, “मैं मानवता के लिए वहां गई थी। मैंने किसी भी विरोध में भाग नहीं लिया। मैं पहली बार चंद्रशेखर से मिला और मैं भीम आर्मी का सदस्य नहीं हूं। मैं नोटिस का जवाब दूंगी। डॉक्टर ने कहा कि मैं उन लोगों के खिलाफ पुलिस की साइबर सेल में शिकायत करने जा रहा हूं जो मेरे वीडियो से छेड़छाड़ कर रहे हैं।”

Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम

                                                        

इससे सम्बंधित

Back to top button