‘बात-बात पर PM को खत लिखने वाली सोनिया गांधी बंगलूरू हिंसा पर चुप क्यों हैं’: ABP पत्रकार
बंगलुरू: हिंसा पर जिन्होंने चुप्पी साधी है उनकी अवसरवादिता को लेकर ABP पत्रकार ने सवाल दागा है।
बंगलुरू में हुई हिंसा को लेकर अब उपद्रवियों के खिलाफ मुखर होकर न बोलने वाले पर भी अब लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में ABP पत्रकार व प्रसिद्ध न्यूज एंकर विकास भदौरिया ने कांग्रेस को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं।
विकास ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “बैंगलोर की हिंसा पर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी क्यों चुप हैं ? बात-बात पर पीएम को खत लिखने वाली सोनिया गांधी चुप है ? हर घटना पर वीडियो पोस्ट करने वाले राहुल गांधी चुप है ? देश में हर ख़बर पर ट्वीट करने वाली प्रियंका चुप है।”
अंत में विकास ने गांधी परिवार को कटघरे में लेते हुए कहा कि “मुस्लिम आतंकियों के लिए क्यों नरम है गांधी परिवार !”
बैंगलोर की हिंसा पर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी क्यों चुप हैं ? बात-बात पर पीएम को खत लिखने वाली सोनिया गांधी चुप है? हर घटना पर वीडियो पोस्ट करने वाले राहुल गांधी चुप है? देश में हर ख़बर पर ट्वीट करने वाली प्रियंका चुप है ? मुस्लिम आतंकियों के लिए क्यों नरम है गांधी परिवार ?
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) August 13, 2020
बॉलीवुड में भी बंगलौर हिंसा पर बहस:
उधर बॉलीवुड में भी हिंसा की बहस खड़ी हो गई जब बॉलीवुड अभिनेत्री कोइना मित्रा ने अपने बयान में कहा कि “बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन के साथ हुए घटनाक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि “कंगना की बहन रंगोली के एक ट्वीट को ‘नरसंहार के लिए एक कॉल’ कहा गया था, उनका अकाउंट लिबरल्स द्वारा स्पैम किया गया था।”
आगे उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि “बैंगलोर जल रहा है, 100 आतंकवादियों ने एक घर पर हमला किया, पुलिस थानों में आग लगाई, पुलिस की पिटाई की गई। ट्विटर पर शांतिपूर्ण चुप्पी ! शर्म की बात है!”
A tweet by Kangana’s sis Rangoli was called ‘A call for genocide’ Her account was spammed by Liberals.
Bangalore is burning, 100s of terrorists attacked one house, Police stations on Fire, Police being thrashed.Peaceful silence on Twitter! Shame!#BengaluruBurns
— Koena Mitra (@koenamitra) August 12, 2020
गौरतलब है कि परसों रात हिंसा भड़कने के बाद बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है और डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में कर्फ्यू भी लागू किया गया है। जबकि घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि “अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। पत्रकारों, पुलिस, जनता पर हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।”
गौरतलब है कि बंगलूरू में कल हुुुई हिंसा में कम से कम 3 से लोगों की मौत हो गई, पहले 110 लोग गिरफ्तार हुए और करीब 60 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’