पत्रकार की पिटाई करने वाले IAS दिव्यांशु पटेल का ब्राह्मणवाद और मनुवाद पर टिप्पणी करने वाला पुराना वीडियो वायरल
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज कर रहे पत्रकार कृष्णा तिवारी को मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बुरी तरह से पीट दिया। पिटाई के दौरान पत्रकार अपना परिचय देता रहा लेकिन मुख्य विकास अधिकारी के हाथ नहीं रुके। इतना ही नहीं सीडीओ के साथ एक स्थानीय नेता ने भी पत्रकार की पिटाई की। घटना के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त है और वे अब मुख्य विकास अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित पत्रकार कृष्णा तिवारी ने बताया कि वह लगातार अपना परिचय देता रहा। जिला मुख्यालय पर मीटिंग के दौरान भी हुआ लगातार कवरेज करता है। उन्हें मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल अच्छी तरह से पहचानते हैं। इसके बाद भी उन्होंने जानबूझकर उनकी पिटाई की है।
पिटाई कांड के बाद आईएएस अधिकारी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हाथों में बैनर उठाए दिव्यांशु पटेल कह रहे है कि, “हमारे पिताजी आज फोन करके बोले सुबह कि जाना मत कहीं नहीं तो देशद्रोह में फंसा देगें।”
उन्होंने आगे कहा “वो बलरामपुर में संस्कृत पढ़ाते हैं, बलरामपुर जिला यूपी में है। उनका कहना है कि जो ब्राह्मणवाद और मनुवाद मुर्दाबाद बोलेगा, उसे ब्राह्मणवादी लोग देशद्रोह में फंसा देंगे। यह इस देश की सनातन परंपरा रही है।”
यह बयान वह किसी टीवी रिपोर्टर को देते हुए नजर आ रहे हैं। टीम नियो पॉलिटिको इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121