जम्मू: सड़क निर्माण के दौरान गुफा में मिला शिवलिंग व देवियों की मूर्तियां, देखने वालों का लगा तांता
उधमपुर: जम्मू संभाग में आने वाले उधमपुर में भगवान शिव की एक प्राचीन गुफा मिली है जिसके बाद क्षेत्र में ये आकर्षण का केंद्र बन गया है।
दरअसल पिछले दिनों चेनानी, जिला उधमपुर के पास भगवान शिव की एक प्राचीन प्राकृतिक गुफा मिली है, जो पटनीटॉप से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बन गई है। लगभग 20 फीट लंबी और छह फीट ऊंची यह गुफा जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर माधा ब्रिज और जीरो पॉइंट के बीच मिली थी।
चेनानी-सुधामदेव-डोडा सड़क पर निर्माण कार्य के दौरान लगभग 20 फीट लंबी और लगभग छह फीट ऊंची गुफा की खोज की गई थी। इस प्राकृतिक गुफा के बारे में जानकारी इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और आसपास के गांवों के लोग स्थल पर जाने लगे।
चनैनी तहसील में मादा पुल के पास ये अद्भुत गुफा देखी गई है यह गुफा हाईवे पर काम करने वाले मजदूरों को दिखी और गुफा के अंदर शिव की पिंडिया तथा गणेश जी की मूर्ति का आकार बना हुआ है यह गुफा पुराने पत्थर से बनी हुई हैं। वहीं कुछ कदम पर तीन देवियों की मूर्तियां हैं।
सबसे पहले देखने वाले ने बताया कि काम लगा हुआ था एक रॉड टूट गई उनको बंद करके भागना पड़ा हम इधर आए तो हमने ये देखा। इसमें मिट्टी डालना था बंद करने के लिए। लेकिन हमें तीन देवियां दिखीं सुबह हम लोग फिर आए तो धूपबत्ती की, सिंदूर लगाया, तब तक 400 लोग आकर दर्शन कर चुके थे।
बता दें कि अब काफी संख्या में आगंतुक गुफा के अंदर जा रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि गुफा में प्राकृतिक शिवलिंगम हैं, जबकि अंदर कुछ चट्टानों के रंग और आकार भी दूसरों से अलग हैं।