कश्मीर सँभालने वाले NSA अजित डोवाल को मिली दिल्ली, जाफ़राबाद 5 मिनट में खाली
जाफ़राबाद मेट्रो स्टेशन के निचे बैठी महिलाओ को हटाया गया सड़को से, पुरे नार्थ ईस्ट दिल्ली में हालात हुए सामान
नई दिल्ली: बीते दो दिनों से हिंसा से झुलस रही देश की राजधानी में कानून व्यवस्था को बनाये रखने का जिम्मा देश के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र अजित डोवाल को दे दिया गया है। CAA के विरोधियो और समर्थको में हुई हिंसक झड़प में करीब 20 लोगो के मरने की पक्की खबरे आई है वही नार्थ ईस्ट दिल्ली के निवासियों के अनुसार आंकड़ा लगभग 50 के पास बताया जा रहा है।
आपको बता दे कि शाहीनबाग के बाद जाफ़राबाद इलाके में भी लोगो ने सड़क जाम की थी जिससे गुस्साए लोगो का विरोध करने वालो पर गुस्सा फुट पड़ा। भजनपुरा व पुस्ता 4 के बाद बने भयावह मंजर से गृह मंत्रालय हरकत में आया जिसके बाद दिल्ली पुलिस को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किये गए।
हालाँकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुरे मामले का कार्यभार NSA को दे दिया गया है जो ऐसे मामलो से निपटने के लिए विख्यात है। आपको बता दे कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से पुरे जम्मू कश्मीर की कानून व्यवस्था अजित डोवाल के पास ही है।
Govt sources: NSA Ajit Doval has been given the charge of bringing Delhi violence under control. He’s going to brief PM&Cabinet about the situation. NSA last night visited Jafrabad,Seelampur&other parts of #NortheastDelhi where he held talks with leaders of different communities. pic.twitter.com/xzKQTwyX6j
— ANI (@ANI) February 26, 2020
जिम्मेदारी मिलने के साथ ही NSA डोवाल ने जाफ़राबाद व आसपास के इलाको का मुआयना किया व अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती के निर्देश भी दिए है।
एक महीने के लिए पूरी नार्थ ईस्ट दिल्ली में लागु हुई 144, सीबीएसई की 26 फरवरी को होनी वाली परीक्षा रद्द
दिल्ली सरकार के निर्देश पर सीबीएसई ने 26 फरवरी को होने वाली 10 वी व 12 वी की परीक्षाएं नार्थ ईस्ट दिल्ली में रद्द कर दी है वही बाकी दिल्ली में परीक्षाएं तय तारीखों के मुताबिक ही होगी।