एमपी पेंच

उज्जैन: शहर काजी- घर तोड़ना रुकवाइए वरना 15 मिनट में गेम बिगड़ जाएगा, DM- पहले 10 मिनट में तमाशा बंद करो

उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर के लिए धनसंग्रह करने निकले आरएसएस व वीएचपी जैसे हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर शुक्रवार शाम को हुए पथराव के बाद शनिवार को प्रशासन ने उज्जैन के बेगमबाग इलाके में बड़ी कार्रवाई की।

भास्कर अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक छत से बच्चों के साथ कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकने वाली रेहाना बी पति भुरू के मकान को जेसीबी से ढहा दिया गया। इस दौरान इलाके में काफी गहमागहमी रही। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर रखा था। कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। इलाके की महिलाएं घरों से निकलकर सड़क पर बैठ गईं। लोगों का आरोप था कि जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रहा है।

शहरकाजी खलीकुर्रहमान ने कार्रवाई नहीं रुकने पर 15 मिनट में गेम बिगड़ने की चेतावनी दी। कहा, आप कुछ नहीं कर पाएंगे। जिस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि 10 मिनट में पहले आप इस तमाशे को बंद कराइए। लोगों को घरों में भेजिए। फिर आपसे बात होगी। कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा तो आप मुझे दोष मत दीजिएगा। ये आप अच्छी तरह से जानते हैं। कलेक्टर की चेतावनी के बाद शहरकाजी चले गए। उनके जाते ही प्रदर्शनकारी भी घरों को लौट गए। इसके बाद प्रशासन ने रेहाना के मकान को ढहा दिया।

Shaher Kazi & Ujjain Collector (PC: Bhaskar)

शाम को आईजी राकेश गुप्ता को ज्ञापन देकर मामले की शिकायत की। इधर, पुलिस ने पथराव करने वाले शाहरुख पिता असलम, अयाज पिता मोहम्मद एजाज, अल्टू उर्फ असलम पिता वहीद खान और शादाब पिता अकरम खान के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। पुलिस ने वसीम, फिरदौस काे भी हिरासत में लिया है। रात 11.30 बजे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की तरफ से भी गाड़ियों में तोड़फोड़ किए जाने की अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button