सोशल डब्बा

बीटेक छात्र को नहीं मिली नौकरी तो हिंदू धर्म व ब्राह्मणों पर करता था विवादित टिप्पणी, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की साइबर पुलिस ने हिंदू धर्म व ब्राह्मणों के खिलाफ ट्वीट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पिछले साल सितम्बर से ट्विटर अकाउंट @sanjay007Rao से जाति, धर्म विशेष व पुलिस प्रशासन के ऊपर गाली गलौज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया जा रहा था जिससे लोगों में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त था। जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उप निरीक्षक चन्द्रदीप, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी द्वारा जांच की गयी, प्रकरण सही पाये जाने पर 2 नवम्बर 2021 को साइबर क्राइम थाना पर एक मुकदमा धारा 500, 504, 509, 153 ए भादवि व 66 आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गयी।

पुलिस ने बताया कि ट्विटर से काफी प्रयासों के बाद सूचना प्राप्त कर आई.पी. एड्रेस, सी.डी. आर. / आई.एम.आई. सी.डी. आर के गहन विश्लेषण के उपरान्त संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव पुत्र कान्ता उर्फ ओम प्रकाश की संलिप्तता प्रमाणित हुई।

जिस पर दो पुलिस टीम बनाकर तकनीकी व मुखबिर की मदद लेते हुए दिनांक 4 जनवरी को काली महाल चौराहा, मुगलसराय, चंदौली के पास से लगभग 16.30 बजे अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व 03 सिम कार्ड बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

संजय कुमार उम्र करीब 34 वर्ष ने बताया कि मैने इन्फारमेशन टेक्नालांजी में बी.टेक की डिग्री शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालांजी एण्ड मनेजमेंट, कालेज, अलीगढ़ से प्राप्त की है। मुझे कम्प्यूटर व सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है। मैने Twitter पर @sanjay007Rao के नाम से एकाउंट बनाया था जिसका प्रोफाइल नेम Sanjay Rao था। मैंने यह एकाउंट दो तीन महीने पहले बनाया था। मेरे द्वारा अपने ट्विटर एकाउण्ट @sanjay007Rao पर हिन्दु धर्म व ब्राह्मणों को लेकर कई पोस्ट की गयी है जिसके कारण मेरा ट्विटर एकाउण्ट सस्पेंड हो गया है।

ट्विटर पर किये गये पोस्ट के बारे में पूछने पर बताया कि चूंकि बी.टेक करने के बाद भी मुझे कोई अच्छी नौकरी नही मिली जिससे मै सरकार व व्यवस्था से काफी नाखुश हूं इसीलिए मैने ट्विटर पर हिन्दु धर्म, ब्राह्मण जाति व पुलिस के प्रति अपमानजनक बातें लिखकर पोस्ट किया था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button