यूपी के मुस्लिम परिवार के 20 लोगो ने की हिन्दू बनने की मांग !
मुस्लिम परिवार के 20 लोगो ने एसडीएम (बड़ौत) को एफिडेविट देकर स्वेच्छा से इस्लाम धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश (बागपत) :- उत्तर प्रदेश के बागपत में कुछ मुस्लिमों ने धर्म बदलकर हिन्दू बनने का बयान देकर बवाल मचा दिया है । बागपत में एक युवक कि हत्या के मामले में पुलिस की कार्यवाही से परेशान होकर मुस्लिम परिवार के सदस्यों द्वारा धर्म परिवर्तन की इजाजत मांगने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम परिवार के 20 लोगो ने एसडीएम (बड़ौत) को एफिडेविट देकर स्वेच्छा से इस्लाम धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने की मांग की है। मामला छपरौली थाना के इलाके के बदरखा गावं का है। बताया जा रहा है कि हिन्दू संगठन के लोग रीती-रिवाजो के साथ इनका नामांकरण करवाएंगे। वहीं, इस धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने से जिले के अधिकारियो में हड़कंप मच गया है। बागपत के डीएम ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक उच्च स्तरीय जाँच बैठा दी है।
धर्म परिवर्तन करने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति का कहना है,” हमारे भाई के हत्या कर उसकी लाश को लटका दिया गया था इसके बाद सुबह कुछ लोग आये और कहने लगे कि इसकी हत्या तुमने कि है और बचना है तो जल्दी से इसे दफना दो इसके बाद कब्र खोदकर दफ़नाने कि तैयारी कर दी थी वहां 3 हजार मुसलमान होंगे लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की जब किसी मुसलमान ने हमारा साथ नहीं दिया तो फिर हम इस समाज में रहकर क्या करें” ?
वहीँ एक अन्य न कहा,”हिन्दू धर्म के लोग हमारी मदद कर रहे है और कोर्ट कचहरी में भी सहायता कर रहे हैं।
इस पुरे मामले पर एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि,”मामला तीन महीने पहले कि घटना का है,जिसमे एक की मौत हुई थी”।
उनके परिजनों का आरोप है कि जाँच अच्छे से नहीं हुई, जो आरोपी थे उनको नहीं पकड़ा गया। इसकी जड़ तक जाने के लिए हमने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से भी बात की है, निश्चित रूप से इसे दुबारा से देखा जायेगा।