4 वर्षीय बच्ची से रेप के बाद हत्या, लाश बोरी में भरके तालाब में फेंका, आरोपी अब्दुल्ला गिरफ्तार
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में थाना गम्भीरपुर चार साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया है।
22 दिसंबर को निवासी थाना क्षेत्र गम्भीरपुर की एक महिला ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि उसकी साढ़े चार वर्षीय लड़की जो उसके दुकान के सामने खेल रही थी अचानक गायब हो गयी जिसकी काफी खोजबीन व तलाश किया नहीं मिली।
इस सूचना पर पुलिस द्वारा थाने पर धारा 363 IPC के तहत एक मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। फिर 28 दिसंबर को महिला द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी लड़की जो 22 दिसंबर को गायब हुयी थी उसकी शव गाँव के बगल के तलाब में मिली है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर बरामद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अपृहत बालिका के साथ लैंगिग अपराध कर उसकी गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई जिससे अभियोग में धारा 376/302/201 IPC व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही से अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र गालिब निवासी कुसहाँ थाना फूलपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया जो कमराँवा में अपने मामू के बन रहे मकान की देखरेख करने आया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस टीम क्षेत्र में मौजूद थी कि उसी दौरान सूचना मिली कि अभियुक्त अब्दुल्ला इस समय फरीदगंज तिराहे पर खड़े होकर कहीं भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर टीम ने फरीदगंज पहुँचकर अभियुक्त अब्दुल्ला को समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपनी गलती की माँफी मागते हुए बताया कि उस दिन शाम को वादी महिला की चार वर्षीय बेटी अपने दुकान के सामने खेल रही थी। वो अपने मामू जिनका घर बन रहा है उसी का देखरेख करने आया था वहीं पर खड़ा था कि लड़की को देखकर उसकी नियत खराब हो गयी और वो लड़की को अपने मामू जिनका घर बन रहा था उसी में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया तथा जब वो चिल्लाने लगी तब उसने उसका गला दबाकर मार दिया।
अभियुक्त ने बताया कि पकड़े जाने के डर से उसने बच्ची को बोरी में भरकर बगल के तालाब मे फेंक कर पत्थर से दबा दिया था।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक गमछा, पीड़िता का क्लिप, एक बोरी व पत्थर भी बरामद किया है।