MP: इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए मंदिर में युवती ने किया फूहड़ डांस, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद केस दर्ज
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर की एक युवती के डांस का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें युवती मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी… गाने पर डांस करती नजर आ रही है।
वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है। डांस का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर परिसर में युवती के इस कृत्य पर लोगों ने नाराजगी जताई है।
वहीं मामले की भनक लगते ही बजरंग दल समेत छतरपुर के हिंदूवादी संगठन सामने आ गए हैं और युवती के इस कृत्य पर विरोध व्यक्त किया है। जबकि मंदिर के महंत ने कहा है कि युवती के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छतरपुर पुलिस ने IPC की धारा 298 के तहत लड़की के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है।
इसी बीच युवती का मतंगेश्वर महादेव मंदिर में डांस का एक और वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवती शिवलिंग के बगल कड़ी होकर इंस्टाग्राम रील बनाते हुए नज़र आ रही है।
मंदिर परिसर में डांस करने वाली छतरपुर निवासी युवती आरती साहू अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करती रहती है जिसके कारण सोशल मीडिया में वह लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर आरती के 25 लाख फॉलोअर्स हैं।
इस पूरे मामले में जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवानदास मंदिर के गेट पर डांस की जानकारी न होने की बात कही है। डांस को गलत करार देते हुए उन्होंने मैं इसका विरोध करता हूं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वायरल वीडियो के सन्दर्भ में छतरपुर पुलिस ने ज़मानती धारा के तहत लड़की के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं घटना पर डीएसपी शशांक जैन ने कहा है कि बजरंग दल ने पुलिस से शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है।