एमपी पेंचराम राज्यसरकारी योजनाए

“नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान” युवाओं को संस्कार देने जा रही है MP सरकार

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नारी सम्मान जागरूकता अभियान एक अहम पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा. महिलाओं के प्रति बढ़ते शोषण और अपराध के प्रति सरकार द्वारा यह एक अहम और बहुत ही महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत प्रदेश के हर जिले, तहसील, और हर एक क्षेत्र में सभी नागरिकों को जागरूक किया जायेगा. जिससेे सभी में नारी सम्मान और उनके प्रति अपने कर्तव्य भावना का विकास हो.

क्या है पहल

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत एक नारा (स्लोगन) “नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान” भी जारी किया गया है. इस मिशन के तहत प्रशासन द्वारा महिलाओं के प्रति बढ़ते शोषण और अपराध को देखते हुए इस अहम पहल को जारी किया गया है. इस अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के प्रति सभी को सजग (सचेत) किया जाएगा.

अभियान का मूल उद्देश्य

महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों, कस्बे और गावों में महिलाओं के प्रति सभी जन-जन को जागरूक किया जायेगा जिसमें महिलाओं के प्रति हो रहे शोषण, अत्याचार और अपराधों को रोकने का प्रयास होगा. 11 जनवरी को प्रदेश की राजधानी, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस खास जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी.

जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों, पुलिस प्रशासन और आम जन से अपील की, सभी जिलों और तहसीलों में सभी क्षेत्रों में पोस्टर और अन्य तरीकों से इसका प्रचार-प्रसार किया जाये और सभी को जागरूक किया जाये.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन के साथ-साथ आम जन को भी महिलाओं के प्रति सजगता दिखानी होगी, किसी भी प्रकार से महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस या उनके खिलाफ दुर्व्यवहार किया जाता है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button