MP के होशंगाबाद का नाम अब होगा नर्मदापुरम्, CM शिवराज ने नर्मदा जयंती महोत्सव पर की घोषणा
होशंगाबाद: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज होशंगाबाद में नर्मदा जयंती महोत्सव के भाग लिया।
महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन कर आशीर्वाद लिया। नर्मदा जयंती महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक होशंगाबाद के सेठानी घाट पर माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन किया।
होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सर्वसम्मत प्रस्ताव भेज रही है कि होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम् रखा जाए। होशंगाबाद के अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। यहां दशहरा मैदान और ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती महोत्सव में माँ नर्मदा से सभी प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। उन्होंने होशंगाबाद में आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव में माँ नर्मदा की स्तुति में भजन प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा मैया हमें सब देती है, लेकिन हम मैया को क्या दे रहे हैं। पहले दोनाें तटों पर पेड़ होते थे। नर्मदा के तट पर बसे सभी शहरों के सीवरेज का पानी मैया की गोद में जा रहा है। हमें मल-मूत्र नर्मदा में नहीं जाने देना चाहिए।
सीएम चौहान ने अपील की कि साल में एक पेड़ जरूर लगाएं। कोई भी मंगल अवसर हो, उस पर एक पेड़ जरूर लगाएं, ताकि माँ नर्मदा के किनारे पौधरोपण हो जाए और माँ की जलधार फिर से प्रबल हो जाए।
मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि रेत माफिया, गुंडे, बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गड़बड़ करने वालों को नहीं छोड़ा जाए।