हरे कृष्णा

UP: उपमुख्यमंत्री मौर्य का बड़ा बयान- ‘अयोध्या काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है’

मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे पर 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा का मुद्दा छेड़ दिया है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर ज़ी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से देश ही नहीं, पूरी दुनिया के राम भक्तों में खुशी की लगर दौड़ गई। उसी तरह त्रिलोकी के नाथ- बाबा विश्वनाथ के भव्य मंदिर का कॉरिडोर बना है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में 6 अगस्त के 2020 के बाद से हम जो नारा लगाते थे- ‘अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी।’ यह नारा संपन्न होता नजर आ रहा है…। यानी अयोध्या में तो मंदिर बन ही रहा है, साथ ही अब बारी है काशी और मथुरा की।

केपी मौर्य ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर इतना भव्य और दिव्य है, कि देखने वाला देखता रह जाए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के लिए उन्होंने लाठियां खाई हैं, जेल भी गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जाते थे तो अंदर पुलिस की लाठियां चलती थीं। लेकिन अब स्थित ऐसी होगी कि 10-20 हजार भक्त यहां आकर दर्शन कर सकेंगे। गंगा जी सामने साक्षात विराजमान होंगी, मां अन्नपूर्णा भी यहां विराजमान होंगी। यह बदला हुआ रूप शिव भक्तों को, कावड़ियों को आनंदित करने वाला है। 

केशव मौर्य ने यह भी कहा कि चुनाव और मथुरा-काशी दोनों अलग-अलग हैं। चुनाव और आस्था के केंद्रों का कोई मेल नहीं है। हालांकि, विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा बनाने में लगी रहती है, लेकिन ऐसा नहीं है।

सोशल मीडिया पर भी उठाया मुद्दा

उपमुख्यमंत्री ने मथुरा का मुद्दा सोशल मीडिया पर भी उठाया है जिसको लेकर आज ही उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है। जय श्रीराम, जय शिव शम्भू, जय श्री राधे कृष्ण।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button