धर्मांतरण के लिए उमर गौतम को हवाला के जरिए भेजा गया पैसा, गुजरात से आरोपी सलाहुद्दीन गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सामूहिक अवैध धर्मान्तरण प्रकरण के सम्बन्ध में एक अन्य व्यक्ति, यूपी एटीएस द्वारा गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।
धर्मान्तरण प्रकरण की विवेचना में हवाला से पैसे भेजने के कारण प्रकाश में आया था अभियुक्त का नाम, जिसकी गिरफ्तारी अहमदाबाद एटीएस के सहयोग से हुई।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने विगत 20 जून को अवैध धर्मान्तरण कराने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण की जांच के क्रम में यूपी एटीएस ने तीन अन्य व्यक्तियों को दिनांक 28.06.21 गिरफ्तार किया था। इस समबन्ध में मु.अ.सं 09/21 , धारा -420 / 120 (बी) / 153 (ए) / 153 (बी) / 295 / 511 भा.द.वि. व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम -2020 बनाम मुफ्ती काजी, उमर गौतम, IDC (इस्मालिक दावा सेण्टर ) संस्था व अन्य नाम पता अज्ञात, थाना – एटीएस, लखनऊ, उ.प्र. पर पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त अभियोग की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख पुत्र जैनुद्दीन निजामुद्दीन के अहमदाबाद, गुजरात में होने की आसूचना यूपी एटीएस को प्राप्त हुई जिसपर यूपी एटीएस की टीम ने अहमदाबाद एटीएस के सहयोग से दिनांक 30.06.21 को उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारा है कि वह उमर गौतम पुत्र धनराज सिंह, निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नई दिल्ली को जानता है व इसने धर्मान्तरण के कार्य हेतु ही उमर गौतम को हवाला से पैसे भेजे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सलाहुद्दीन को सम्बंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर 3 दिवस के ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है जहाँ से अग्रिम विधिक कार्यवाही, विवेचक के द्वारा की जाएगी।
56 वर्षीय गिरफ्तार अभियुक्त सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख पुत्र जैनुद्दीन निजामुद्दीन गुजरात के बड़ोदरा सिटी का रहने वाला है। सलाहुद्दीन के कब्जे से एप्पल का एक आई पैड व एक मोबाइल बरामद किया गया है।