कुछ नया आया क्या

राज ठाकरे नें राममंदिर ट्रस्ट बनाने पर की मोदी सरकार की तारीफ़, बोले- जल्द बनें मंदिर !

मुंबई : राज ठाकरे नें राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को लेकर मोदी सरकार की तारीफ़ की है और जल्द मंदिर बनने की बात भी कही है।

MNS प्रमुख राज ठाकरे नें केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए ट्रस्ट बनाने पर सरकार की तारीफ़ की है। राज ठाकरे नें कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र’ द्वारा काम को एक कदम आगे बढ़ाया गया है।

आगे ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण में तेजी लाने की बात करते हुए सरकार का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि “हम उम्मीद करते हैं कि राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और हम पूरे मंत्रिमंडल के फैसले की तहे दिल से सराहना करते हैं।”

श्री राम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज मोदी सरकार ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

 इसके बाद सरकार नें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट, ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र’ की स्थापना से संबंधित गजट अधिसूचना भी जारी कर दिया है।

इस निर्णय पर गृहमंत्री अमित शाह नें कहा कि “भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका कोटि-कोटि अभिनन्दन करता हूँ। आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है।”

ट्रस्ट के बारे में अमित शाह नें बताया कि “यह ट्रस्ट मंदिर से सम्बंधित हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जायेगी।”

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में कई बार कहा कि अयोध्या में जल्द आसमान छूता मन्दिर बनेगा।

ट्रस्ट में हमेशा एक दलित ट्रस्टी बनाने की घोषणा करते हैं अमित शाह नें कहा कि ये मोदी सरकार का सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले  अभूतपूर्व निर्णय है।

अंत में अमित शाह नें कहा कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएँगे।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button