स्पेशल

ABVP ने राजधानी में किया मिशन साहसी का महा आयोजन, शिफूजी सहित 6 हजार छात्राओं ने लिया भाग

अब तक 'मिशन साहसी' के पूरे राष्ट्र में आयोजित किए गए लगभग 450 ट्रेनिंग कैंपों में पांच लाख से अधिक छात्राएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं।

नई दिल्ली : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,मिशन प्रहार तथा डूसू के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतु चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘मिशन साहसी’ का मेगा प्रदर्शन कैंप दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में 6 हजार छात्राओं ने भाग लिया ।

ध्यातव्य हो कि अभाविप तथा मिशन प्रहार छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित करने के लिए मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में कर रहा है , अब तक ‘मिशन साहसी’ के पूरे राष्ट्र में आयोजित किए गए लगभग 450 ट्रेनिंग कैंपों में पांच लाख से अधिक छात्राएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं।

दिल्ली में 28 अक्टूबर से विभिन्न कॉलेजों तथा स्कूलों में मिशन साहसी के प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए गए । डीयू के नार्थ कैंपस के दौलतराम कॉलेज तथा रामजस कॉलेज तथा साउथ कैंपस के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में मिशन साहसी के प्रशिक्षण कैंपों में हजारों छात्राओं ने भाग लिया ।

मिशन साहसी के मेगा प्रदर्शन में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस सुबैय्या ने कहा कि ,”समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु मिशन साहसी एक सकारात्मक पहल है जो महिलाओं के मध्य आत्मविश्वास का संचार करने में सफल सिद्ध होती दिख रही है।”

कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर की भूमिका में शिफूजी शौर्य भारद्वाज तथा उनकी टीम रही । शिफू जी ने कहा कि ” वर्तमान समय में बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है । हमने गहन शोध के उपरांत मिशन प्रहार के माध्यम से ट्रेनिंग देना शुरू किया ।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अद्वैता काला ने कहा कि ,”मिशन साहसी का आज का कार्यक्रम वर्तमान समय के साथ बेहद प्रासंगिक है ,यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होगा।”

कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता, पर्वतारोही शिवांगी पाठक , अभाविप के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री श्रीनिवास जी तथा प्रफुल्ल कांत ,राष्ट्रीय मंत्री निधि त्रिपाठी , राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोनिका चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष डॉ अवनीश मित्तल , प्रदेश मंत्री भरत खटाना , दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष अंकिव बसोया , उपाध्यक्ष शक्ति सिंह तथा सह सचिव ज्योति चौधरी उपस्थित रहे ‌।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button