भड़के मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- ‘तबलीगी जमात लापरवाही नहीं, तालिबानी जुर्म है’
नईदिल्ली : केंद्रीय मंत्री नकवी ने दिल्ली के तबलीगी जमात को तालीबानी जुर्म कहा है।
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात प्रकरण पर अब केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी नें भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जमात को तालिबानी जुर्म तक करार कर दिया और जमात में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की माँग भी की है।
मुख्तार अब्बास नकवी नें कहा कि “तबलीगी जमात का ‘तालिबानी जुर्म’ यह लापरवाही नहीं, गम्भीर आपराधिक हरकत है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे गम्भीर गुनाह को माफ नहीं किया जा सकता।”
तबलीगी जमात का “तालिबानी जुर्म”.. यह लापरवाही नहीं, “गम्भीर आपराधिक हरकत” है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे “गम्भीर गुनाह” को माफ नहीं किया जा सकता। #IndiaFightsCorona
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) March 31, 2020
दरअसल दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पिछले दिनों आयोजित हुए तब्लीगी जमात में शामिल 24 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि इस धार्मिक जलसे में देश के 11 लोगों से लोग आए थे।
दिल्ली सरकार नें भी उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा कि अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं दिल्ली में तब्लिगी जमात की घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और मेरठ का दौरा रद्द कर दिया है। अब वे लखनऊ जा रहे हैं, जहां वे जमात से हुए संक्रमण के ख़तरे पर सीनियर अफ़सरों संग मीटिंग करेंगे।