नागरिकता केस: ब्रिटिश कंपनी के कथित निदेशक-सचिव थे राहुल, गृहमंत्रालय नें भेजी नोटिस
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा 2003 में राहुल ब्रिटेन की पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर व सेक्रेटरी रहे हैं
नईदिल्ली : नागरिकता केस में राहुल गांधी को गृह मंत्रालय नें नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब माँगा है |
कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी की नागरिकता का मामला एक बार फिर से उछल आया है | सोमवार 29 अप्रैल को गृह मंत्रालय नें राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब तलब किया है | यह नोटिस भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की लिखित शिकायत के बाद जारी किया गया है |
स्वामी नें अपनी शिकायत में दावा किया है कि 2003 में राहुल ब्रिटेन की पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर व सेक्रेटरी के रूप में शामिल थे |
इसके आगे स्वामी नें बताया कि ब्रिटेन की कंपनी के अक्टूबर 10, 2005 व अक्टूबर 31, 2006 को भरे गए सालाना IT रिटर्न में राहुल नें जन्मतिथि जून 19, 1970 बताई है | इसके अलावा उसमें राहुल को ब्रिटेन का नागरिक बताया गया है |
उधर मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में स्वामी नें बताया कि फरवरी 17, 2009 को दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल नें अपनी नागरिकता ब्रिटेन की बताई है |
Ministry of Home Affairs issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his citizenship after receiving a complaint from Rajya Sabha MP Dr Subramanian Swamy; MHA asks Rahul Gandhi to respond in the matter within a ‘fortnight’. pic.twitter.com/rkFu6TJ7lu
— ANI (@ANI) April 30, 2019