Uncategorized

रमेश बिंद के ब्राह्मण विरोधी बयान से दुखी BJP नेता का सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग इस्तीफ़ा

UP : भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व कार्य समिति के सदस्य अनुराग शुक्ला नें BJP प्रत्याशी रमेश बिंद के जाति सूचक टिप्पणी से आहत होकर अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ BJP से इस्तीफ़ा दे दिया है

प्रयागराज (यूपी) : BJP प्रत्याशी रमेश बिंद के ब्राह्मण विरोधी बयान से दुखी होकर उत्तरप्रदेश में BJP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें प्रदेश BJP अध्यक्ष को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है |

प्रयागराज से आने वाले UP में BJP के बड़े नेताओं में शामिल अनुराग शुक्ल नें भाजपा का मुखर विरोध करते हुए पार्टी छोड़ दिया है | आपको बता दें कि अनुराग शुक्ल पार्टी पूर्व में उत्तरप्रदेश के पूर्व प्रदेश कार्य समिति BJYM, पूर्व महामंत्री BJYM, पूर्व छात्र नेता इलाहाबाद डिग्री कालेज, पूर्व जिला संयोजक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ BJP, जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं |

लेकिन भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद के पिछले दिनों दिए गए बयान “मैं ब्राह्मण के जनेऊ देखकर पीटता हूँ” के लिए अनुराग काफ़ी निराश हुए हैं | भदोही से पार्टी प्रत्याशी के इन ब्राह्मण विरोधी बयानों का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया में खूब दौड़ा | लेकिन उसके बाद कई नेताओं नें उनपर आपत्ति जताई उसके बाद भी पार्टी द्वारा कोई मजबूत कदम न उठाए जाने से कई पार्टी नेताओं नें अपनी और समाज की उपेक्षा समझा |



इसी बीच बीते 27 अप्रैल को अनुराग नें प्रदेश BJP प्रमुख को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया इसमें सैकड़ों अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम भी हैं |

इस पत्र में श्री शुक्ल नें पार्टी द्वारा कार्रवाई न करने के आरोप लगाए और भारी दुखी मन से लिखा कि “12 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी के लिए विपरीत परिस्थितियों में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में निष्ठा पूर्ण कार्य किया, 17 वर्ष संघ आयु हुई, और पार्टी के विभिन्न आंदोलनों में पुलिस के लाठी डंडे खाए 9 बार जेल गए, इसके पहले भाजपा में ऐसा कभी नहीं हुआ जैसा अब अवसरवादियों दलबदलुओं के आने से हो रहा है भाजपा के मूल कार्यकर्ता आज अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है भदोही लोकसभा प्रत्याशी रमेश बिंद, स्वामी प्रसाद मौर्या, और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल जैसे ब्राह्मणों एवं कार्यकर्ताओं को गाली देकर ओछी राजनीति करने वाले मानसिकता वाले नेताओं के वजह से आहत होकर भाजपा से हम सब अपने दायित्वों एवम् प्राथमिक सदस्यता से मुक्त रहा हूं।”

इसके आगे उन्होंने प्रयागराज से कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए कहा कि “अब स्वतंत्र होकर इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लोकसभा लोकप्रिय प्रत्याशी श्री योगेश शुक्ल जी के समर्थन में प्रचार करूंगा।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button