मेरठ, गाजियाबाद के बाद दिल्ली में भी रोटियों में थूकने का वीडियो, आरोपी अनवर व इब्राहिम गिरफ्तार
नई दिल्ली: मेरठ और गाजियाबाद के बाद दिल्ली में भी रोटी पर थूकने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति रोटी बनाते वक्त उसपर थूकते हुए दिखाई पड़ता है। सूचना के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली में रोटियों पर थूकने के आरोप में दो लोगों – साबी अनवर और इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन ख्याला में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो दिल्ली के ख्याला इलाके में चांद ढाबा में काम करने वाले मोहम्मद इब्राहिम और अनवर का बताया जा रहा है।
वहीं अब इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रशान्त गौतम ने कहा है कि हमें ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो के बारे में पता चला, जिसमें दो लोग रोटियां बनाते हुए आटे पर थूकते नजर आ रहे हैं। वीडियो के माध्यम से यह भी कहा गया कि यह ख्याला इलाके में कहीं किया गया था। स्थानीय पुलिस को उसी की सूचना दी गई थी।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जांच में पता चला कि यह वीडियो इलाके के एक होटल चांद का है। वीडियो में पुरुषों की पहचान साबी अनवर और इब्राहिम के रूप में की गई है। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह होटल बिना लाइसेंस के परिसर में चलाया जा रहा था।
हालांकि थूककर रोटी बनाने का पहला मामला नहीं है बल्कि एक माह के अंदर तीसरा है। इसके पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ व गाजियाबाद में भी इस कृत्य को लेकर गिरफ्तारी हुई हैं।