ऋग्वेद

कानपुर: मंदिर की जगह मिली मीट की दुकान, कई मंदिर भी टूटे मिले, मांस बेचने वाले 3 लोगों पर FIR

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंदिर की जगह मीट की दुकान पाए जाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है।

मामला कानपुर के बेकनगंज थाने का है और ये तब चर्चा में आया जब बीते दिनों शहर की महापौर प्रमिला पांडेय चमनगंज इलाके में प्राचीन मंदिरों की खोजबीन करने निकली।

चमनगंज में पुराने मंदिरों को तोड़कर उनकी जमीनों पर कब्ज़ा करने की शिकायत पर बीते दिन महापौर ने निशांत शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, सीसामऊ के साथ चमनगंज इलाक़े का दौरा किया।

निरीक्षण में उन्होंने पाया कि बाबा स्वीट हाउस के पास एक मंदिर को तोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं क्षेत्र में ही निरीक्षण के दौरान 2 अन्य मंदिर भी टूटे मिले। जिसमें से एक टूटे मंदिर में तो बिरयानी की दुकान लगी मिली।

महापौर ने उन तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें टूटे हुए मंदिर में बिरयानी को रखा हुआ दिखाया गया है। फिलहाल उन्होंने पुलिस आयुक्त, सीसामऊ से जाँच करके मंदिरों की जमीन को खाली कराने को कहा है। जिससे ना केवल मंदिरों की मरम्मत और रंगाई-पुताई कराई जा सके बल्कि यहाँ पर एक बार फिर भगवान की पूजा-अर्चना शुरू हो सके।

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के स्थानीय पदाधिकारी सौरभ तिवारी ने तीन लोगों के खिलाफ कानपुर शहर के बजरिया थाने में मामला दर्ज करवाया है।

सौरभ ने अपनी शिकायत में कहा कि शाम को 6.30 बजे बाबा स्वीट हाउस के बगल में स्थित सुनार वाली गली से गुजर रहे थे तभी हम लोगो में देखा कि मकान न 0 99/5 वेकनगज में स्थित शिव जी के प्राचीन मंदिर के चबूतरे पर 1. मो. सिराज पुत्र मो. शरीफ 2. मो. नूर आलम पुत्र मो. नफीस व 3. मो. फरीद पुत्र मो. नफीस निवासीगया 99/5 बेकनगंज मासाहार की बिक्री कर रहे थे जिससे हिंदू धार्मिक भावनाएं आहात हो रही है। उक्त व्यक्तियों के इस कृत्य से हिंदू समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहूची है इस कृत्य से समाज में साम्प्रदायिक भावना भड़क सकती है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button