राजस्थानी रण
‘प्रियंका UP में घड़ियाली आंसू बहाने तो रोज आती हैं थोड़ा समय कोटा के लिए क्यों नहीं निकालती’- मायावती का प्रहार
लखनऊ (UP) : प्रियंका गांधी पर मायावती नें बच्चों की मौत पर दोहरा मापदंड अपनाने को लेकर जुबानी हमला किया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती प्रियंका गांधी को लेकर एक बार फिर से जुबानी फायरिंग वाली मोड में हैं। आज जारी एक बयान में कोटा राजस्थान में 100 से ज्यादा शिशुओं की मौत का मुद्दा उठाया।
पहले हाल ही में हुई हिंसाओं को लेकर दोनों पार्टियों को लपेटते हुए मायावती नें कहा “बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदण्ड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। जिसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव व अशान्ति आदि व्याप्त है।”
आगे उन्होंने कहा “ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में वहाँ सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है।”
अंत में कांग्रेस को लपेटते हुए कहा “कांग्रेस की नेता यूपी में तो आए दिन यहाँ घड़ियालू आँसू बहाने आ जाती है। लेकिन राजस्थान में कल वह अपने निजी कार्यक्रम के दौरान अपना थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आँसू पोछने के लिए देना उचित नहीं समझती है जबकि वह भी एक माँ है जो यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।”
1. बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदण्ड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। जिसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव व अशान्ति आदि व्याप्त है।1/3
— Mayawati (@Mayawati) January 11, 2020
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]