SC-ST एक्ट के तहत जेल में बंद हुए युवक ने पीएम मोदी से इच्छामृत्यु मांगी
बलिया: बलिया(Ballia) के रहने वाले 24 वर्षीय रवि पांडेय ने प्रधान मंत्री से इच्छा मृत्यु(euthanasia) दिए जाने का आग्रह किया है। रवि को बीते दिनों एससी एसटी एक्ट(SC-ST Act) में जेल हुई थी जिसके कारण उसकी पढाई छूट गई। वहीं केस को लड़ने के कारण आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई है।
रवि पांडे ने शिकायत निवारण पोर्टल पर पीएम को एक याचिका सौंपी। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैंने एससी/एसटी एक्ट को हटाने, आर्थिक सहायता और मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन किया था. लेकिन इनमें से किसी भी बिंदु पर माननीय राजभवन और माननीय राज्यपाल द्वारा विचार नहीं किया गया और अब तक मुझे एससी-एसटी अधिनियम के कारण गंभीर बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मैं आत्महत्या करने को विवश हूं।”
इसी के साथ उन्होंने PM मोदी से इच्छा मृत्यु दिए जाने की भी मांग की है।बलिया के रहने वाले रवि पांडे ने नियो पोलिटिको के संपादक से बात की जहां उन्होंने बताया कि कैसे इस एक्ट के कारण उनका प्यारा जीवन खराब हो गया है।
“झूठे एससी एसटी एक्ट के कारण, मुझे जेल की सलाखों का सामना करना पड़ा है। मेरी पढ़ाई प्रभावित हुई। अब इस मामले के कारण कोई मुझे नौकरी नहीं दे रहा है”, पांडे ने एनपी को बताया।
उन्होंने पीएम से आग्रह किया कि या तो उन्हें नौकरी दें या इच्छामृत्यु की अनुमति दें।
“मैं एक चौकीदार के रूप में काम करने के लिए तैयार हूं”
रवि पांडे ने कहा कि केस की वजह से उनके पास पैसे नहीं बचे हैं। अब वह चौकीदार का काम करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट से उनका जीवन पूरी तरह से बिखर गया है। उन्हें अपनी शिक्षा छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। अब इस आपराधिक मामले की वजह से उसे नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है।
नियो पॉलिटीको की रिपोर्ट के बाद कई लोग आगे आये
रवि की खबर को हमारे अंग्रेजी संस्करण नियो पॉलिटीको पर छापे जाने के बाद कई लोग मदद को आगे आये है। लखनऊ में रहने वाले व्यापारी आशीष जग्गी ने रवि को नौकरी का प्रस्ताव दिया है। रवि ने बताया कि खबर वायरल होने के बाद से उन्हें मदद को कई लोगो का फ़ोन आ चूका है। आशीष जग्गी ने उन्हें लखनऊ बुलाया है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121