वीडियो वायरल: महाराष्ट्र में एक बेड पर 2 कोरोना मरीजों का हो रहा है इलाज़, हालात खराब
मुंबई: महाराष्ट्र इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चपेट में है। रविवार को केवल नागपुर जिले में ही कोरोना वायरस के 4110 नए संक्रमण सामने आए और 62 लोगों की मौत हुई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेड पर एक से अधिक कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, वीडियो नागपुर के जीएमसी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा हो गई है और बेड कम पड़ रहे हैं।
नागपुर समेत पूरा महाराष्ट्र इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चपेट में हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 57000 नए मामले सामने आए जिनमें से 4110 मामले अकेले नागपुर से हैं। नागपुर से अब तक कुल 241606 मामले सामने आ चुके हैं।
दूसरी तरफ इस मुद्दे पर बात करने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश ने कहा, यहां पर ऐसा नहीं होता अगर ऐसा है तो ये मरीजों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के साथ साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से आने के कारण हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, हम मरीजों को इंतजार करने के लिए नहीं छोड़ सकते ऐसा करने से उनका ऑक्सीजन लेवल प्रभावित होगा। कभी कभी अधिक भीड़ हो जाने से ऐसा होता है। उन्हें 15-30 मिनट इंतजार करना पड़ता है क्योंकि पहले हम उन्हें ऑक्सीजन देते है तब वार्ड में शिफ्ट करते है। अगर 40 मरीज एक साथ आ जाए तो उन्हें एक साथ वार्ड में शिफ्ट करने में कठिनाई होगी, इसी कारण से थोड़ा समय लगता है, पहले हम उन्हें ऑक्सीजन देते है फिर वार्ड में शिफ्ट किया जाता है।
महाराष्ट्र इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर टॉप पर बना हुआ है। देश में कुल रिपोर्ट किए जा रहे मामलों मे महाराष्ट्र का योगदान 60% है। साथ ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, विकी कौशल और भूमि पेडनेकर समेत अन्य कई जानी मानी हस्तियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।