राजस्थानी रण
टिकट वितरण के बाद कांग्रेस मे महाभारत शुरु
विधानसभा चुनाव के लिए 152 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस में कलह बढ़ गया है प्रदेश भर में जगह-जगह बगावत के स्वर फूट रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी प्रत्याशी या नेता को मनाने की कोशिश नहीं की गई है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अभी 48 सीटों को फाइनल करने के लिए दिल्ली में कई बड़े नेता जमे हुए हैं। दिल्ली में नाराज नेताओं के समर्थकों ने पैराशूटर्श के खिलाफ राहुल गांधी के घर पर प्रदर्शन किया और एआईसीसी दफ्तर पर अशोक गहलोत, भंवर जितेंद्र सिंह की गाड़ी को रोक कर नारेबाजी की।
कहाँ कहाँ हुआ विरोध प्रदर्शन- ओसिया,धौलपुर, और शाहपुरा में समर्थकों ने जम कर हंगामा किया ।धौलपुर से सीपी शर्मा को टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों ने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को किशनपोल सीट से टिकट नहीं मिलने के विरोध में उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तिफा दे दिया है।ज्योति ने अपना इस्तिफा राहुल गांधी को भेजा है।
कोटा में भी बगावत के गीत अच्छे रूप में बज रहे थे, कोटा में कई नेता बागी हो गये।कोटा दक्षिण से राखी गौतम का टिकट फाइनल होने पर पंकज मेहता के समर्थकों ने विरोध किया।
अब देखना ये है कि पार्टी का यह महाभारत कब खत्म होगा।