लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र संदीप अंबेडकर ने कहा- ‘मैं रामायण जलाऊंगा’, विरोध हुआ तो दी SC/ST एक्ट की धमकी
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में वाट्सएप ग्रुप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज भेजने का मामला सामने आया है जिसमें अब जांच शुरू हो गई है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने विभाग की सामान्य सूचनाओं के आदान – प्रदान के लिए वाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इसमें करीब सौ विद्यार्थी जुड़े हैं। बीते दिनों ग्रुप में राजनीति से जुड़ी बहस के बीच संदीप अम्बेडकर नामक छात्र ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज डाल दिए। यही नहीं, आरएसएस संगठन के लिए भी अपशब्द भी लिख दिए। इस पर दूसरे छात्र भड़क गए।
रविवार को छात्र के आपत्तिजनक मैसेज के स्क्रीन शाट ट्वीटर पर डालकर छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय और पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक संदीप अंबेडकर, खुद को अंबेडकर युवा वाहिनी का प्रमुख बताने वाले छात्र ने देश में रामायण जलाने की बात कही। जब छात्रों ने विरोध किया तो ये उन्हें SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी दी गई।
विश्विद्यालय के ही एक छात्र चित्रांश ने आरोप लगाते हुए कहा कि संदीप अम्बेडकर (एम.ए. राजनीति विज्ञान के छात्र – सेमेस्टर -2) सूचना साझा करने के लिए बनाए गए छात्रों के समूह में सांप्रदायिक तनाव फैलाता है। यहां तक कि वह छात्रों को “आतंकवादी” कह रहा है और कुछ छात्रों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट को लगाने की धमकी दे रहा है। वह यह कहकर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है कि- “मैं रामायण जलाऊंगा”।
छात्र के मुताबिक यह समूह राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों द्वारा एक दूसरे के बीच विभागीय सूचनाओं को साझा करने के लिए बनाया गया था। वह आदमी निहित स्वार्थों के लिए उस प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर रहा है। वह कई बार ऐसा मैसेज करता है।
अंत में छात्र चित्रांश ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 5 सदस्यों की कमेटी बना कर जांच शुरू करवा दी है। इसी प्रकरण को 29 जूलाई को उन्हें प्रॉक्टर ऑफिस बुलाया गया है लेकर।