MP: दलित सरपंच को श्रद्धांजलि देने पहुंचे VHP नेताओं पर मुस्लिम युवकों ने किया हमला, उठी सख़्त कार्रवाई की मांग
विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के मुरवास गाँव मे विहिप के प्रांत संगठन मंत्री और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया।
ये कार्यकर्ता दलित सरपंच की हत्या के बाद श्रद्धांजलि और परिवार को सांत्वना देने पहुँचे थे। ज्ञात हो पिछले दिनों ही मुस्लिम दबंगों के समूह ने सरेआम लाठी और फरसे से दलित सरपंच संतराम वाल्मीकि की हत्या कर दी थी।
सरकारी जमीन पर मुस्लिमों के अवैध कब्जे के खिलाफ उठाते थे आवाज सरपंच
संतराम वाल्मीकि लगातार सरकारी जमीन पर मुस्लिमों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत प्रशासन से कर रहे थे। शिकायतों से गुस्साए वन माफियाओं ने गुरुवार दोपहर को संतराम की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की इस घटना के बाद से ही पूरे विदिशा जिले के नागरिकों में आक्रोश का माहौल है। हत्या के बाद गुस्साए नागरिकों ने विधायक के नेतृत्व में चक्का जाम कर दिया और वन माफियाओ व दबंग मुस्लिमों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
वन विकास निगम की हजारों बीघे जमीन पर अवैध कब्जे की करी थी शिकायत
वन विभाग और वन विकास निगम की हजारों बीघा जमीन पर शासन के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पौधारोपण और सागौन के पेड़ लगाए जा रहे थे। दूसरी तरफ वन माफियाओं के द्वारा पेड़ों की लगातार कटाई कर खेती के लिए जमीन तैयार की जा रही थी। जिसकी शिकायत वर्ष 2017 से ही संतराम कर रहे थे। लगातार शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। संतराम वाल्मीकि के द्वारा यह शिकायत जिला तथा प्रदेश स्तर पर की जा रही थी। इसी को लेकर वन माफियाओं में काफी आक्रोश था।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं शिकायत
संतराम वाल्मीकि ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित डीएफओ विदिशा, मुख्य संरक्षक विभाग भोपाल, महाप्रबंधक वन विभाग निगम भोपाल के अलावा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की ओर शिकायत की एक-एक प्रति प्रेषित की थी। जिसमें 12 बिंदुओं पर जानकारियां दी गई थी। वन माफिया फकीर मोहम्मद द्वारा वन विभाग निगम के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर वहां के पेड़ों को नष्ट कर के वहां सैकड़ों बीघा जमीन पर खेती कर रहा है। 10 सितंबर 2020 को पहली शिकायती आवेदन के बाद कलेक्टर ने औपचारिक रूप से कार्यवाही के नाम पर बेगुनाह लोगों की जमीन पर जेसीबी चलाई, जबकि मूल अतिक्रमणकारी के वन विभाग के संरक्षण में शासकीय भूमि पर गेहूं चना की बोवनी की।
लगातार हो रही शिकायतों के बाद आरोपित फकीर मोहम्मद उसके पुत्र इरफान, रिजवान, उमर फारूक एवं हीरो, शकील आदि ने बीच बाजार में उसकी हत्या कर दी।
प्रशासन की संलिप्तता के हैं संदेह
वन विभाग द्वारा संरक्षण प्राप्त माफियाओं ने हजारों बीघा जमीन पर मुरवास क्षेत्र में भारी अतिक्रमण फैला हुआ है। आरोप है कि वन विकास निगम की मिलीभगत के चलते माफियाओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण माफियाओं ने वन प्रेमी सरपंच पति संतराम की जघन्य हत्या कर दी।
विहिप के प्रांत संगठन मंत्री पर कट्टरपंथी उपद्रवियों के हमले के बाद उठी कार्यवाही की मांग
परिषद विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री एवं हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों द्वारा कार्यवाही की मांग उठाई जा रही है।