देश विदेश - क्राइम

आर्मी चीफ: ‘हिंसा व आगज़नी करने के लिए यूनिवर्सिटी-कॉलेज छात्र भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं

नईदिल्ली : आर्मी चीफ विपिन रावत नें CAA के दौरान हिंसा का नेतृत्व करने वालों को खरी खोटी सुनाई है।
थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत नें CAA व NRC के विरोध में हुई हिंसा पर दुख जताया है। उन्होंने इन कामों के नेतृत्व करने वालों पर निशाना साधा है।
Army Chief General Bipin Rawat
आज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सेनाध्यक्ष ने कहा कि “नेता वे नहीं है जो लोगों को गलत दिशा में ले जाए।”
Army Chief General Bipin Rawat
उन्होंने कहा कि “हाल के दिनों में हमने देखा है कि किस तरह बड़ी संख्या में छात्र कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से निकलकर आगजनी और हिंसा करने के लिए लोगों और भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं। हिंसा भड़काना नेतृत्व करना नहीं है।”

आपको बता दें कि इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नें भी विरोध में हिंसा करने वालों को कहा था कि उन्हें ख़ुद से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने सही किया है।

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button