दिल्ली एनसीआर

शाहीन बाग़ को फंड करने वाली PFI के संपर्क में थे AAP के संजय सिंह व कांग्रेस के उदितराज, हुई व्हाट्सएप चैट- ED

नईदिल्ली : ED की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, PFI से संपर्क में थे कांग्रेस के उदित राज और AAP के संजय सिंह।

PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर अब एक नई खबर सामने आई है। ED की जांच में खुलासा हुआ है कि CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान PFI के दिल्ली चीफ मोहम्मद परवेज आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज के साथ संपर्क में थे।

गुरुवार को ED ने PFI और शाहीन बाग में CAA के खिलाफ धरने को फंडिंग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय MHA को एक रिपोर्ट सौंपी है. ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के तार भी पीएफआई से जुड़े हुए थे। इसमें कहा गया है कि संजय सिंह पीएफआई के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से लगातार संपर्क में थे। ईडी ने कहा है कि संजय सिंह और परवेज के बीच वाट्सऐप चैट भी की गई है।

इससे पहले CAA के खिलाफ भारत के कई हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शन में हिंसा भड़काने का आरोप भी PFI पर लगा है और PFI के 73 बैंक खातों से 120 कड़ोर रुपये के लेनदेन का मामला भी सामने आया था। PFI पर विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेता से संपर्क साधकर फंड जुटाने की भी कोशिश करता रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि फंड जुटाने के मामले में गृह मंत्रालय PFI पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए इसके लिए अलग डेस्क गठित करने की तैयारी में है। इसको लेकर पिछले दिनों गृह सचिव के नेतृत्व में खुफिया विभाग, NIA, और गृह मंत्रालय के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

हालांकि इस खुलासे को लेकर दिल्ली में राजनीतिक गर्मी तेज हो गयी है और आप नेता संजय सिंह ने PFI के साथ ऐसे किसी भी संपर्क से इनकार किया है। अब ये देखना बाद दिलचस्प होगा कि आगामी आठ तारीख दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर होनेवाले मतदान में इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button