वीडियो: आरक्षण के नियम नहीं बदले तो होगा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन: करणी सेना…!
राजस्थान : क्षत्रिय महासभा, करणी सेना व ब्राह्मण महासभा का संयुक्त आंदोलन, सवर्ण आरक्षण के पैमानों की उठी मांग
जयपुर: जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना ने आरक्षण को लेकर अपना रुख साफ़ कर दिया है। सोमवार को करणी सेना ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया वही साथ ही चली आ रही आरक्षण व्यवस्था के नियमो में बदलाव की मांग रखी।
भेरोसिंह शेखावत स्मृति स्थल से शुरू हुआ प्रदर्शन 22 गोदाम तक चला जिसमे अभी के लिए करणी सेना की ओर से सिर्फ मांगे रखी गयी है।
सवर्णो को मिले 10 फीसदी आरक्षण में कई बदलाव के लिए सरकार को संसोधन लाने होंगे जिसकी मांग संगठन की तरफ से की जा रही है।
Like Falana Dikhana’s Facebook Page
आपको बता दे कि गुजरात सरकार ने सवर्ण आरक्षण में भारी बदलाव करते हुए नियमो को बेहद सरल व सभी उच्च जाति से आने वाले आवेदकों के लिए खोल दिया था।
उसी प्रकार के संसोधन की मांग लगातार करणी सेना की तरफ से की जा रही है।
वही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखबीर सिंह गोगामेडी ने साफ़ किया कि अगर सरकार ने समय रहते बदलाव नहीं किये तो संगठन की ओर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
सवर्ण आरक्षण पाने के लिए पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि, एक हजार वर्ग फुट से बड़े फ्लैट, नगर निगमों में 100 वर्ग गज या इससे बड़े प्लॉट और गैर-अधिसूचित स्थानीय निकायों में 200 वर्ग गज या इससे बड़े प्लॉट वाले लोग इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे।
इस वीडियो में देखिए करणी सेना के अलावा ब्राह्मण महासभा नें भी आरक्षण को लेकर क्या नई घोषणा की है ?