बंगलूरू दंगों में नुकसान की वसूली के लिए योगी मॉडल अपनाएगी कर्नाटक सरकार, लगेंगे UAPA & गुंडा एक्ट !
बेंगलुरु (कर्नाटक): हिंसा को लेकर BJP सरकार योगी मॉडल अपनाने की घोषणा कर दी है।
आज कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा वाली भाजपा सरकार की कर्नाटक के गृह मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ आज डीजे हल्ली मामले में समीक्षा बैठक हुई। गृह मंत्री बीएस बॉम्बई, महाधिवक्ता प्रभु लिंग नवदगी, DG-IGP प्रवीण सूद, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
बंगलुरू हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने घोषणा करते हुए बताया कि सरकार ने केजी हल्ली और डीजी हल्ली में हुई हिंसक घटनाओं में सार्वजनिक और निजी संपत्ति के कारण हुए नुकसान का आकलन करने और दोषियों से लागत वसूलने का फैसला किया है।
आगे बताया कि सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार दावा आयुक्त की नियुक्ति के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम – यूएपीए अधिनियम सहित डीजे होली और केजी हल्ली हिंसक घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।
वहीं जांच के बारे में बताया कि मामले की विस्तृत जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल SIT का गठन पहले ही किया जा चुका है और मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए तीन विशेष अभियोजकों की एक टीम नियुक्त की जाएगी। वारंट मिलने पर एसआईटी गुंडा एक्ट लागू करने पर विचार करेगी।
Our Govt has decided to assess the damages caused to public & private property in the violent incidents in KG Halli & DG Halli & recover the costs from the culprits. We will approach Hon’ble High Court for appointment of Claim Commissioner as per Hon’ble Supreme Court order (1/3)
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) August 17, 2020
गौरतलब है कि बेंगलुरु हिंसा में 35 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद बेंगलुरु हिंसा में गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 340 हो गई है। वहीं कांग्रेस विधायक ए श्रीनिवास मूर्ति की शिकायत पर डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में विधायक ने बताया कि हिंसा के दौरान उनके घर से 3 करोड़ की संपत्ति की लूट हुई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 52 एफआईआर दर्ज किए हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’