J&K: फ़ोर्स का मिशन कमरतोड़ जारी, अलगाववादी यासीन मलिक आधीरात घर से गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर: सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35-A पर सोमवार को होने वाली संभावित सुनवाई से पहले यासीन मलिक की नज़रबंदी
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों का मिशन कमरतोड़ जारी है इसी में अब अलगाववादी नेता और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को शुक्रवार देर रात छापे में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
अलगाववादियों की पहले सुरक्षा छिनी अब गिरफ्तारी :
यासीन मलिक की नज़रबंदी सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35-A पर सोमवार को होने वाली संभावित सुनवाई से पहले हुई है। श्रीनगर में मलिक को उनके मैसूमा निवास से गिरफ्तार किया गया है और कोठीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
इससे पहले, सरकार ने राज्य के संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए अन्य अलगाववादी नेताओं और मुख्यधारा के नेताओं के बीच अपनी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया था |
जम्मू-कश्मीर में 12 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबल :
सोमवार को अनुच्छेद 35A की सुनवाई को देखते हुए सरकार और सुरक्षाकर्मी दोनों सजग व सतर्क हैं इसी को देखते हुए राज्य में सेना की 100 अतिरिक्त कंपनियां बुलाई गयी हैं इसमें CRPF, ITBP भी शामिल है |
सूत्रों के मुताबिक जमात ए इस्लामी से जुड़े कुछ लोगों को भी पुलिस नें गिरफ़्तार किया है वहीं यासीन मलिक को देर रात उनके घर से गिरफ़्तार किया गया |
राज्य की सुरक्षा स्तिथि के मद्देनजर 12 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल बुला लिए गए हैं |