JK: UP के मजदूर की हत्या में शामिल आतंकी आदिल समेत दो आतंकी एनकाउंटर में ढेर
शोपियां: जम्मू कश्मीर में पुलिस एवं सेना को बड़ी सफलता मिली है जहां आज दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
बुधवार को सुबह करीब 11 बजे कश्मीर जोन पुलिस ने सूचना दी कि शोपियां के ड्रागड इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस ऑपरेशन को पुलिस और सुरक्षा बल अंजाम दे रहे थे।
सेना की चिनार कॉर्प्स के मुताबिक विशिष्ट इनपुट के आधार पर आज सुबह संयुक्त अभियान शुरू किया गया। क्षेत्र की घेराबंदी की गई। बार-बार आत्मसमर्पण की अपील को आतंकवादियों ने ठुकरा दिया।
सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर करते हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। इस दौरान दो आतंकियों का सफाया हो गया।
इस मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है, जो जुलाई 2020 से सक्रिय है। आआईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आदिल लिटर पुलवामा में एक गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था।
आईजी ने कहा कि 2 हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मारा गया आतंकवादी आदिल वानी एक गरीब बढ़ई की हत्या में शामिल था, जिसका नाम सगीर अहमद अंसारी पुत्र बिंदो हुसैन अंसारी निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश था।
आदिल वानी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) का शोपियां जिला कमांडर था।