‘साधुओं की हत्या हादसा नहीं साजिश थी’- साध्वी प्रज्ञा ने संसद में पालघर केस की CBI जांच की माँग की
नई दिल्ली: पालघर साधू लिंचिंग मामले को सांसद साध्वी प्रज्ञा ने संसद में उठाया है।
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पालघर में अप्रैल में दो साधुओं और उनके चालक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की हत्या के मामले को लोकसभा में एक बार फिर से उठाया।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि “दोनों साधु के साथ चालक की हत्या कोई हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है। क्या उन साधुओं ने किसी का कुछ बिगाड़ा था किसी की हत्या की थी वो अपने रास्ते जा रहे थे। पता लगाया जाना चाहिए कि वहां कोरोना वायरस महामारी के समय में भीड़ क्यों एकत्रित थी और निर्दोष साधुओं को क्यों मार दिया गया।”
उन्होंने आरोप में दावा किया कि “कई समितियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन साधुओं की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वो हिंदू थे भगवाधारी थे, साधू थे। भीड़ इकट्ठी हुई नहीं कराई जाती है। जब वो साधु चले जाते हैं तो उन्हें दादर एवं नगर हवेली से वापस लौटाया जाता है। वहां जब भीड़ इकट्ठा होती है तो एक किसी व्यक्ति का इंतजार किया जाता है भीड़ दादा आला बोलती है जब वो आ जाता है तब साधुओं की भीड़ पीट पीटकर हत्या कर देती है।”
आगे उन्होंने आरोप लगाया कि “जिस जगह यह घटना घटी, उस क्षेत्र में माकपा के लोगों का दबदबा है और पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’