राजस्थानी रणसोशल डब्बा

‘चोर आशिक को भगवान मानते हैं’: राजस्थान में भगवान कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने वाला छात्र गिरफ्तार

अलवर: राजस्थान में जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जब पूरा देश कृष्ण भक्ति में लीन था इसी दौरान राजस्थान के अलवर जिले के रेणी थाना क्षेत्र के कॉलेजी छात्र शशिकांत उकेरी ने भगवान कृष्ण पर अश्लील व अभद्र टिप्पणी की।

छात्र ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “आज दुनियां के सबसे मशहूर र$%&डी बाज (कृष्ण) का जन्म दिन मुबारक हो अंध विश्वासियों। ऐसा चोर र#$%डी बाज आशिक को हमारे समाज में भगवान मानते हैं अरे वारे मेरे पागल भारत देश की जनता।”

भगवान के प्रति इस अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ही लोगों ने राजस्थान पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

इसी क्रम में राजस्थान के युवा भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने पुलिस के सामने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। इस संबंध में उन्होंने थानाधिकारी रैणी से बात की। जिसके जवाब में थाना अधिकारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ़्तार करने के प्रयास किए जा रहें है।

हालांकि गिरफ्तार की आशंका होते ही युवक ने अपनी पोस्ट को लेकर बहाने भी बनाने शुरू कर दिए। एक अन्य फेसबुक पोस्ट में आरोपी छात्र ने लिखा, “मेरी फेसबुक आईडी किसी के द्वारा हैक कर ली गई है जो गलत सब्ध का प्रयोग कर रहा है।”

वहीं इस पूरे प्रकरण पर राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया विंग ने सम्बंधित थानाधिकारी रैणी को उचित कानूनी कार्यवाही हेतु अवगत कराया। जिसके बाद अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button