हाथरस पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही, ‘PFI के दलालों वापस जाओ’ के लगे नारे
हाथरस (UP): हाथरस पहुंचे आप सांसद के खिलाफ PFI के दलाल जैसे नारे लगाए गए हैं।
हाथरस कांड में पीड़ित परिवार से राजनीतिक दलों की मुलाकात का सिलसिला जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी हाथरस पहुंचा। जहाँ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को PFI का दलाल बताते हुए नारे लगने लगे।
मीडिया के सामने आते ही संजय सिंह पर स्याही फेंक दी गई। पर अब तक शायद सबसे ज़्यादा बार स्याही फेंकी गयी है। बाद में स्याही फ़ेकने वाले ने नारा लगाते हुए कहा PFI के दलालों वापस जाओ।
#हाथरस पहुँचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह @SanjayAzadSln पर कुछ लोगों ने स्याही फेंक दी. pic.twitter.com/eNU28MyboX
— पंकज झा (@pankajjha_) October 5, 2020
मीडिया के खिलाफ भी हुआ प्रदर्शन:
हाथरस कांड में अब रोज नए नए पहलुओं की बातें सामने आने के बाद लोग मीडिया के विरोध में आंदोलन शुरू कर चुके हैं। जहाँ पहले कुछ पत्रकारों के पीड़ित परिवार से मुआवजे वाले कथित ऑडियो टेप वायरल हुए तो अब उत्तरप्रदेश में लोग आजतक व ABP न्यूज की हाथरस कांड में एकतरफा रिपोर्टिंग से गुस्सा में हैं।
रविवार को एकतरफा रिपोर्टिंग को लेकर आज तक और एबीपी न्यूज के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा तो, यूपी के कई हिस्सों में मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। लोग दोनों चैनलों के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई व बॉयकॉट की मांग कर रहे थे।
एकतरफा झूठी रिपोर्टिंग को लेकर @aajtak और @abpnewshindi के विरुद्ध भड़का लोगों का गुस्सा।
यूपी के कई हिस्सों में लोग लगा रहे हैं मुर्दाबाद के नारे, कर रहे दोनों चैनलों के पत्रकारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग।
अब होगा न्याय! pic.twitter.com/8kXXk91Dor
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 4, 2020
इधर हाथरस मामले में अब योगी सरकार भी हरकत में आ गई है। लिहाजा यूपी पुलिस ने भीम आर्मी के चन्द्रशेखर सहित 400 लोगों पर महामारी एक्ट व IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’