इस्लामिक राष्ट्र इंडोनेशिया नें खोली अपनी पहली हिंदू यूनिवर्सिटी, हिंदुत्व की दी जाएगी शिक्षा !
नईदिल्ली : इस्लामिक राष्ट्र इंडोनेशिया नें हिंदुत्व को जानने के लिए पहली हिंदू यूनिवर्सिटी खोली है।
इंडोनेशिया में पहली हिन्दू यूनिवर्सिटी को मान्यता दी गई है। और इस यूनिवर्सिटी का नाम इंडोनेशिया के मशहूर धार्मिक नेता सुग्रीव के नाम पर है नेता सुग्रीव का 22 नवंबर 1973 को निधन हुआ था। उनका नाम रामायण के प्रसिद्ध पात्र सुग्रीव पर था।
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको ‘जोकोवी’ विडोडो ने एक प्रेजिडेंशियल रेगुलेशन के तहत बाली शहर के देनपासर नामक स्थान में स्थित हिन्दू धर्म स्टेट इंस्टीट्यूट (IHDN) को देश की पहली हिन्दू स्टेट यूनिवर्सिटी बना दिया है।
इस रेगुलेशन के अनुसार नई यूनिवर्सिटी का नाम आई गुस्ती बागस सुग्रीव स्टेट हिन्दू यूनिवर्सिटी (UHN) रखा गया है । यूनिवर्सिटी में ‘एडमिनिस्टर हिन्दू हायर एजुकेशन प्रोग्राम’ के साथ-साथ ‘हिन्दू हायर एजुकेशन प्रोग्राम को बढ़ावा देने वाले’ दूसरे हायर एजुकेशन प्रोग्राम भी होंगे।
इस कदम पर भारत में इंडोनेशिया के राजदूत सिद्धार्थो आर सूर्योदिपुरो ने भारतीय मीडिया इंडिया टुडे को बताया कि, “ये यूनिवर्सिटी भारत और इंडोनेशिया में ‘अनेकता में एकता’ सिद्धांत की मजबूती की पहचान है, जहां हम मानते हैं कि हर कोई समग्र विकास में योगदान दे सकता है।”
Indonesia’s first State Hindu university named after famous religious and community leader I Gusti Bagus Sugriwa in Denpasar, Bali (coincidentally his name #Sugreev is taken from #Ramayana)
Prez @jokowi signed the decree for the new univ last Fri.
https://t.co/MQvfOgdDA0 pic.twitter.com/5ELkosjuUe— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) February 4, 2020
सोमवार को यूनिवर्सिटी IHDN नें जारी किए एक बयान में कहा कि “भारत और इंडोनेशिया के बीच मजबूत रिश्ते रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी से भारत के छात्रों को यहां पढ़ाए जाने वाले हिन्दुत्व के पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा इसी तरह ‘स्टेट हिन्दू यूनिर्सिटी (UHN) आई गुस्ती बागुस सुग्रीव’ के छात्र भारत जा सकेंगे।