स्विट्जरलैंड में कुरआन लिए मुस्लिम ने की हत्या, कहा- ‘पैगंबर का बदला लेने के लिए मारा’
मोर्ग्स (स्विटरजरलैंड): जिहादी तत्त्वों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति ने एक सरेआम हत्या कर दी।
29 वर्षीय तुर्की-स्विस व्यक्ति ने स्विट्जरलैंड के मोर्ग्स में शनिवार शाम एक कबाब की दुकान के सामने एक व्यक्ति की हत्या के आरोपों के अपराध को कबूल कर लिया है। हालांकि हत्या को सही ठहराते हुए कहा कि यह “स्विस राज्य व मोहम्मद पैगम्बर के खिलाफ बदला उचित था।”
स्विस समाचार आउटलेट आरटीएस ने खुलासा किया कि हत्या के बाद गिरफ्तार आरोपी के पास हथियार और कुरान की एक प्रति के कब्जे में मिली। पुर्तगाली पीड़ित, जो घटनास्थल पर ही मर गया, वो एक परिवहन कंपनी के लिए काम करता था। वह अपनी प्रेमिका के साथ मौजूद था जब हमलावर ने उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ओमेर ए. को कन्फेडरेशन्स इंटेलिजेंस सर्विस (एसआरसी) द्वारा 2017 के बाद से स्विट्जरलैंड की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए एक खतरा माना गया था और यह एक चल रहे आपराधिक मुकदमे में भी प्रतिवादी था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का संभावित रूप से हिंसक मनोवैज्ञानिक प्रोफाइल था, और माना जाता था कि जिहादी सहानुभूति के साथ संबंध थे। क्योंकि ताजा केस में इसने मोर्ग्स की सड़कों पर भटकते हुए, शनिवार की रात को अचानक एक व्यक्ति की हत्या कर दी। बताया गया कि यह एक आतंकवादी प्रकृति का कार्य था।
मनोवैज्ञानिक रूप से असंतुलित युवक, पश्चिमी लॉज़ेन में स्थापित अपने तुर्की-स्विस परिवार से अलग होकर, 2017 से एक कट्टरपंथी व्यक्ति के रूप में सक्रिय रूप से निगरानी की गई थी। अप्रैल 2019 में उसने पड़ोस में एक गैस स्टेशन में आग लगाने की कोशिश के बाद उसे जेल में डाल दिया गया था। उसे इस साल जुलाई में जेल से रिहा किया गया था। इसके अलावा, वह 2017 के बाद से कट्टरता के संदेह के लिए इंटेलिजेंस सर्विसेज के रडार पर भी था।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’