ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त नें ज्वॉइन किया BJP, मोदी के हैं फैन
नईदिल्ली : मोदी फैन ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त नें BJP का दामन थाम लिया है ।
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख सुभाष बराला की मौजूदगी में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल हुए योगेश्वर दत्त ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े प्ररशंसक हैं योगेश्वर दत्त, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उनका भाजपा में जाना बेशक भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होगा वहीं विपक्ष में नुकसान का सौदा बन सकते हैं ।
Delhi: Olympic Medallist Yogeshwar Dutt joins BJP (Bharatiya Janata Party), in presence of Haryana Bharatiya Janata Party (BJP) Chief Subhash Barala. pic.twitter.com/9cWmO4Vxe5
— ANI (@ANI) September 26, 2019
इसी बीच योगेश्वर दत्त नें प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यकाल में खेलों के लिए कामों की प्रशंसा की ।
उन्होंने कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की देश सेवा और निष्ठा हर किसी के लिये प्रेरणास्त्रोत है। आपके द्वारा किये गए कार्यों ने राजनीति को एक नई दिशा दी है।”
आगे कहा कि “भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर देश की सेवा करने का मौका मुझे मिला है । खेलों में जिस तरह आज तक देश का मान रखा है उसी भावना के साथ देश की सेवा करूंगा ।”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की देश सेवा और निष्ठा हर किसी के लिये प्रेरणास्त्रोत है। आपके द्वारा किये गए कार्यों ने राजनीति को एक नई दिशा दी है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर देश की सेवा करने का मौका मुझे मिला है pic.twitter.com/dpjyMhzGDx
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) September 26, 2019
उनके साथ पूर्व हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह नें भी आज नईदिल्ली में भाजपा ज्वाइन किया है ।
यह हमारे लिए अत्यंत खुशी की बात है कि आज हरियाणा के दो होनहार बेटे, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान @flickersingh व ओलिम्पिक पदक विजेता @DuttYogi @BJP4Haryana में शामिल हुए। भाजपा की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर लिए गए आपके इस निर्णय का पूरा भाजपा परिवार स्वागत करता है। https://t.co/0zeQdHaTpC
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 26, 2019