ऋग्वेद

हरिद्वार में चमत्कार: 2016 अर्धकुंभ में अपनों से बिछुड़ी महिला 2021 महाकुंभ में मिली, भर आई आँखे

हरिद्वार: उत्तराखंड की पवित्र भूमि हरिद्वार में एक बार फिर ”कुम्भ के बिछड़े 12 साल बाद मिले” वाली कहावत चरितार्थ हो गई है।

ज्ञात हो कि हरिद्वार में महाकुम्भ जारी है इसी बीच हरिद्वार कुम्भ नित नई गाथाये अपने पन्नो में पिरो रहा है जहां इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस द्वारा स्थापित खोया पाया केंद्र ने अनेक लापता लोगों को अपनो से मिलाया है।

इसी क्रम में एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई जिसमें एक महिला अपनों से अर्धकुम्भ 2016 में बिछुड़ी और आज त्रिवेणी घाट में अपनों से मिली। अर्धकुंभ में बिछड़ी महिला जब महाकुंभ में अपनों से मिली तो परिवार वालों को देख आँखे भर आईं।

पुलिस के मुताबिक कृष्णा देवी नामक महिला 2016 अर्धकुंभ मेले में स्नान के लिए घर से निकली थी पर घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इनको परिजनों से मिलाया। पुलिस ने बताया कि इस वर्ष खोया पाया केंद्र ने 400 लापता लोगों को अपनो से मिलाया है। बता दें कि खोया पाया सेंटर का हुआ विधिवत शुभारंभ 5 दिन पहले ही हरिद्वार में किया गया था।

गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस इस कुम्भ मेले के दौरान कई अनुकरणीय कार्य कर रही है। पिछले दिनों ऐसी ही कुम्भ मेला पुलिस की अनोखी पहल की गई थी जिसमें भिखारियों को रोजगार देकर की एक नई शुरुआत की गई थी।

संजय गुंज्याल आईजी कुम्भ द्वारा हरिद्वार में भिक्षुकों का मेडिकल और कोविड टेस्ट कराकर कुम्भ मेला डूयूटी में तैनाती के साथ के साथ मासिक वेतन दिया गया था। इसके अलावा नये वस्त्र, जूते और कम्बल देकर सम्मानित किया गया था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button