बड़ी खबर: जम्मू बस स्टैंड में ब्लास्ट, 28 घायल; कार्रवाई के लिए फ़ोर्स को खुली छूट
जम्मू-कश्मीर : जम्मू बस स्टैंड में ग्रेनेड विस्फोट, कम से कम 28 लोग घायल, घायलों के उपचार के लिए हास्पिटल ले जाया गया
जम्मू : IGP जम्मू के अनुसार जम्मू में हुए विस्फोट में कम से कम 28 लो घायल हुए हैं | घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया है |
जम्मू बस स्टैंड में ग्रेनेड विस्फोट :
IGP जम्मू एमके सिन्हा नें न्यूज एजेंसी को बताया कि यह ग्रेनेड से किया गया विस्फोट है | जिसमें पहले तो 18 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट आई लेकिन खबर लिखे जाने तक यह संख्या बढ़कर 28 हो चुकी है |
श्री सिन्हा नें बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भेजा गया है |
रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे नें घटना पर कहा कि स्थानीय जाँच के निर्देश दे दिए गए हैं | सरकार नें सुरक्षा बलों को आवश्यक कार्रवाई की पहले ही खुली छूट दे दी है| ”
हालांकि अब इस क्षेत्र को सुरक्षाबलों नें अपने कब्जे में ले लिया है |
#UPDATE 28 people injured in grenade explosion at Jammu bus stand https://t.co/4Zs62BD7xj
— ANI (@ANI) 7 मार्च 2019