लव जिहाद के मामले में IAS पिता ने आर्य समाज मंदिर पर दर्ज कराई FIR , कहा अब्दुल के साथ धोखे से कराई मेरी बेटी की शादी
नई दिल्ली: लव जिहाद के कथित मामले में दिल्ली के कैबिनेट सचिवालय में तैनात IAS के सारंगी ने ग़ाज़ियाबाद कोतवाली में FIR दर्ज कराई है। सारंगी ने मामले में बेटी से विवाह करने वाले मुस्लिम युवक अब्दुल रहमान, वैदिक हिन्दू सभा व आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट को आरोपी बनाया है।
FIR में सारंगी ने बताया कि आर्य समाज मंदिर ने गलत तरीके से मुस्लिम युवक की शादी उनकी बेटी से कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि युवक अब्दुल रहमान ने उनकी इकलौती बेटी डॉ. हर्ष भारती सारंगी से बड़ी साजिश के तहत शादी की है। इसके पीछे उसका मकसद लव जिहाद के तहत बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का है।
सारंगी ने यह भी कहा कि जब अब्दुल रेहमान ने अपना धर्म बदलकर हिन्दू नहीं किया तो किस कानून के तहत आर्य समाज ने उनकी बेटी का विवाह अब्दुल के साथ करा दिया। सारंगी ने आशंका जताई कि यह लोग उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराना चाहते है।
2017 से अब्दुल पड़ा था पीछे
सारंगी ने बताया कि वर्ष 2017 से ही लव जिहाद के इरादे से अब्दुल उनकी बेटी को फ़साना चाह रहा था जिसके लिए एक बार उसने उनकी बेटी पर खौलता हुआ तेल दाल दिया था जिससे उसका गला व मुँह जल गए थे। अब्दुल ने साजिश के तौर पर हर्षा सारंगी को बदसूरत कर दिया था जिससे उसके पास अब्दुल से शादी करने के अलावा कोई चारा न बचे।
के सारंगी ने आगे बताया कि वह इस नए तरीके से उनकी बेटी को इस्लाम कबुलवाना चाह रहे है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121