देश विदेश - क्राइम

राजस्थान: मामूली विवाद के चलते पुजारी पर जानलेवा हमला, गोली लगने से हालत गंभीर

सवाईमाधोपुर: राजस्थान के महवा के पुजारी की मौत का मामला अभी शांत ही नही हुआ था कि सवाईमाधोपुर में एक और पुजारी पर जानलेवा हमला किया गया है.

सवाईमाधोपुर के गंगापुर क्षेत्र में पुजारी रघुनंदन शर्मा पर मारपीट के बाद, गोली लगने से घायल पुजारी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मंदिर के पुजारी को मारी गोली

राजस्थान में पुजारियों पर अत्याचार के मामले रूकते नजर नही आ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले राजस्थान के महवा में दबंगों द्वारा पुजारी की जमीन हड़पने का मामला सुलझा ही नही था कि राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक और पुजारी पर हुआ जानलेवा हमला सवाईमाधोपुर के गंगापुर क्षेत्र में पुजारी रघुनंदन शर्मा को मारी गई गोली, प्राथमिक उपचार के बाद गंगापुर से जयपुर रैफर किए रघुनंदन शर्मा का SMS अस्पताल में उपचार चल रहा हैं.

Injured Priest (PC: Twitter)

प्रदेश में पहले ही चल रहे महवा पुजारी प्रकरण के चलते पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गंगापुर सदर थाना प्रभारी राजकुमार मीणा द्वारा गठित टीम कई क्षेत्रों में आरोपी की धरपकड़ के लिए जगह – जगह दबिश दबिश दे रहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विक्रम हरिजन नशेड़ी बताया जा रहा हैं.

गंगापुर ASP हिमांशु शर्मा ने जयपुर के SMS अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से परामर्श कर घायल पुजारी के उपचार की जानकारी ली. वही जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि महवा प्रकरण के बाद गंगापुर मामले में पुलिस कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता हैं.

क्या है मामला

हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार पुजारी रोज की तरह पास के ही गाँव बाड़कला में हनुमान मंदिर में पूजा के लिए गए थे. जहां से पूजा के बाद वहां के सरपंच अमरसिंह जी के द्वारा दिए गए निमंत्रण पर उनके घर के लिए निकले ही थे कि रास्ते में गाँव के ही विक्रम हरिजन नाम के युवक ने उनके ऊपर हमला कर उनके साथ मारपीट की तथा युवक के द्वारा पुजारी को पैर में गोली भी मारी गई. जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में गंगापुर सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button