सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर जपानी पर्यटक केनजी सिमिजु ने अपनाया हिन्दू धर्म, कहा पूरी दुनिया में हिन्दू धर्म सबसे अच्छा
छतरपुर- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सनातन धर्म और संस्कृति का ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला है, जहां जापान से खजुराहो घूमने आए विदेशी पर्यटक केनजी सिमिजु ने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर स्वेच्छा से हिन्दू धर्म को अपना लिया हैं। जापान के टोक्यो शहर के रहने वाले 60 वर्षीय केनजी सिमिजु इन दिनों खजुराहो और आसपास के मंदिरों में जा-जाकर पूजा पाठ, आरती और अन्य सभी धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होते नजर आ रहें हैं।
आपको बता दे कि जापानी पर्यटक केनजी सिमिजु पिछले चार सालों से लगातार भारत भ्रमण करने आ रहें हैं और सनातन धर्म और संस्कृति से इतने ज्यादा प्रभावित हुए है कि खुद अपनी मर्जी से सनातन धर्म को अपनाकर भजन साधना में अपना समय बिता रहें है।
पूजा पाठ करते हुए वीडियो वायरल
हमें लगी जानकारी के अनुसार जापानी पर्यटक केनजी सिमिजु न तो हिन्दी भाषा जानते हैं और न ही अंग्रेजी, लेकिन इसके बावजूद सनातन धर्म में उनकी इतनी गहरी आस्था है कि वह “ओम नमः शिवाय” से लेकर गायत्री मंत्र तक का जाप कर रहे है। इतना ही नहीं केनजी सिमिजु का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मंदिर के भीतर आरती में उपस्थित होकर भगवान की आरती करते हुए नजर आ रहें हैं।
वहीं एक अन्य वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा जाता है कि आपको हिन्दू धर्म पसंद है तो वह हां कहते हुए नजर आ रहें हैं और जब उनसे गायत्री मंत्र के बारे में पूछा जाता है तो वह बिना किसी झिझक के लोगों को गायत्री मंत्र भी सुना रहे हैं। इतना ही नहीं केनजी सिमिजु ने खजुराहो आकर हिन्दू धर्म के जानकारों और प्रचारकों से मिलकर व उनकी सहायता से एक शपथ पत्र भी तैयार करवाया है, जिसमें उन्होंने खुद अपनी स्वेच्छा से सनातन धर्म को स्वीकार करने की बात कहीं हैं।