चैक बाउंस का मुकदमा वापिस न लेने पर पीड़ित को दी जा रहीं एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी
उत्तरप्रदेश- एससी एसटी एक्ट के दुरूपयोग का नया मामला बुलंदशहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बहलीमपुरा गाँव से सामने आया है, जहां चैक बाउंस के मुकदमे को वापिस न लेने पर एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा हैं।
मुकदमा वापिस लेने के लिए बनाया जा रहा दबाव
बहलीमपुरा गाँव निवासी पीड़ित सुक्खन सिंह ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि चैक बाउंस होने की स्थिति में उसने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे वापिस लेने के लिए आरोपी पक्ष के रामप्रकाश और उसके पिता किरनपाल द्वारा लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा हैं।
सुक्खन सिंह का कहना है कि घटना 30 मार्च की है, जब करीब 7 बजे रामप्रकाश और उसके पिता किरनपाल उसके घर में घुस आए और मारपीट कर चैक बाउंस के मामले में दर्ज मुकदमे को वापिस लेने के लिए दबाव बनाने लगे और दर्ज मुकदमा वापिस न लेने पर झूठे एससी एसटी एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी देने लगे।
पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में वह पूर्व में भी थाने में शिकायत दर्ज करा चुका है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद आरोपियों द्वारा उसे बार-बार धमकी देकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा हैं।
वहीं नगर कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रहीं हैं।